विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ठग्स अॉफ हिदोंस्तान 8 नवंबर को बॉक्स अॉफिस पर रिलीज हो चुकी है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी से सजी फिल्म का दर्शकों पर कोई भी जादू नहीं चला. फैंस का मानना है कि ये आमिर की अब तक की सबसे खराब फिल्मों में से एक है. वहीं कुछ का मानना है कि फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है जिसके कारण ये बड़े सितारे कुछ कर नहीं सके.
Advertisment
अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करे तो फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50.75 करोड़ की कमाई की. वहीं शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई फिल्म ने महज 28.25 करोड़ ही कमाए. रविवार को फिल्म ने सिर्फ 17.25 करोड़ की कमाई की. जो कि उम्मीद से काफी कम थी. सोमवार को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने महज 5.50 करोड़ और मंगलवार यानी छठें दिन 4.35 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने अपने खाते में कुल 128.85 करोड़ जमा कल लिए हैं.
#ThugsOfHindostan HINDI: Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr, Sat 22.75 cr, Sun 17.25 cr, Mon 5.50 cr, Tue 4.35 cr. Total: ₹ 128.85 cr TAMIL + TELUGU: Thu 1.50 cr, Fri 1 cr, Sat 75 lakhs, Sun 75 lakhs, Mon 50 lakhs, Tue 40 lakhs. Total: ₹ 4.90 cr Total: ₹ 133.75 cr India biz.#TOH
बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कई दमदार एक्शन सीन किए हैं. फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई. फिल्म को कुल तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है. बता दें कि वि़जय कृष्णा आचार्य ने इससे पहले धूम 3 बनाई थी, उसमें भी आमिर खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे.
महानायक अमिताभ बच्चन ने आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में एक लोरी की कुछ पंक्तियां गाई हैं.अमिताभ ने बताया कि यह गाना फिल्म में उनके किरदार खुदाबख्श और जाफिरा के बीच के संबंध को दर्शाता है.जाफिरा का किरदार सना शेख ने निभाया है.
गाने को लेकर अमिताभ ने कहा, "यह गाना जाफिरा और खुदाबख्श के उस जुड़ाव को बताता है, जो दोनों आपस में शेयर करते हैं.मैं यह लोरी गाने को लेकर बहुत उत्साहित था क्योंकि आपको हर रोज इस तरह के मौके नहीं मिलते।"
इस लोरी को अजय-अतुल की जोड़ी ने कंपोज किया है जबकि इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।