logo-image

दंगल गर्ल फातिमा शेख को 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए देने पड़े ऑडिशन

दंगल में बेहतरीन परफॉरमेंस से दिल जीत चुकी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अपनी संघर्ष की कहानी बयां की।

Updated on: 09 May 2017, 11:04 PM

नई दिल्ली:

दंगल में बेहतरीन परफॉरमेंस से दिल जीत चुकी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अपनी संघर्ष की कहानी बयां की।

फातिमा ने कहा, 'आमिर खान और अमिताभ बच्चन अभिनीत यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में उन्हें काम पाने के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी और कई बार ऑडिशन देना पड़ा।'

फातिमा ने कहा, 'यह एक बहुत बड़ी फिल्म है और बहतरीन प्रोडक्शन हाउस में से एक की फिल्म है और साथ ही यहां एके (आमिर खान) और अमिताभ सर भी हैं। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं।'

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' के हैरतअंगेज सीन VFX की मदद से ऐसे हुए थे शूट, देखें तस्वीरें

'दंगल' के बाद फातिमा आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्‍तान' में नजर आएंगी। रील लाइफ में आमिर की बेटी बनी फातिमा को इस फिल्म के लिए चुना गया है। 

इस भूमिका के लिए आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और कृति सैनन जैसी अभिनेत्रियों का नाम था इन सब को रेस में पछाड़ के फातिमा ने फिल्म में रोल अपने नाम कर लिया है।

यश राज बैनर के तले बन रही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। यशराज की इस फिल्म में पहली बार आमिर और अमिताभ एक साथ नजर आएंगे।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फिर बवाल, पुलिस चौकी में लगाई आग, 20 वाहन फूंके

यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी।

फिल्म 'चाची-420' में कमल हासन के साथ बाल कलाकार के रूप में भारती का किरदार निभाया था और फिर 'दंगल' में वह आमिर खान की बेटी के रूप में नजर आई। उन्होंने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए। उन्होंने जो भी पाया है, वह संघर्ष करके पाया है।

यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी।

(इनपुट आईएएनएस) 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें