/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/01/aamirkhan-84.jpg)
गूगल मैप पर आमिर खान दिखाएंगे रास्ता (फोटो: तरण आदर्श)
आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की टीम ने गूगल मैप (भारत) से हाथ मिलाया है। इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान का किरदार 'फिरंगी' यात्रियों का मार्गदर्शन करता नजर आएगा।
गूगल मैप की प्रोडक्ट मैनेजर नेहा वैकर ने कहा, 'लोग दिवाली और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' देखने के लिए तैयार हैं। हम अपनी ड्राइविंग यात्रा को और अधिक मजेदार और चंचल बनाकर अपना काम करना चाहते थे। हम फिल्म की सफलता की कामना करते हैं।'
Taking film marketing to an all-new level, Yash Raj Films ties up with Google Maps, the navigation app, for #ThugsOfHindostan... Firangi, enacted by Aamir in #TOH, will help netizens navigate through roads on Google Maps... #FirangiOnGoogleMapspic.twitter.com/7ufSY8XLD1
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2018
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्मों के ये रोमांटिक गानें, जो झूमने पर कर देते हैं मजबूर
यात्रियों के पास उनके एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर गुरुवार से फिरंगी के साथ ड्राइव करने का विकल्प होगा। नेविगेटिंग ऐप में, उपयोगकर्ता आमिर को अपनी पूरी यात्रा में उनके पालतू गधे की सवारी करते देखेंगे।
गूगल और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने फिल्म से फिरंगी का आकर्षक संवाद भी शामिल किया है, '1-2-3 क्वीक मार्च' जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा साना शेख जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में है।
विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ होगी।
Source : IANS