गूगल मैप पर क्या कर रहे हैं आमिर खान? आखिर क्या है माजरा

आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की टीम ने गूगल मैप (भारत) से हाथ मिलाया है। इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान का किरदार 'फिरंगी' यात्रियों का मार्गदर्शन करता नजर आएगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
गूगल मैप पर क्या कर रहे हैं आमिर खान? आखिर क्या है माजरा

गूगल मैप पर आमिर खान दिखाएंगे रास्ता (फोटो: तरण आदर्श)

आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की टीम ने गूगल मैप (भारत) से हाथ मिलाया है। इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान का किरदार 'फिरंगी' यात्रियों का मार्गदर्शन करता नजर आएगा।

Advertisment

गूगल मैप की प्रोडक्ट मैनेजर नेहा वैकर ने कहा, 'लोग दिवाली और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' देखने के लिए तैयार हैं। हम अपनी ड्राइविंग यात्रा को और अधिक मजेदार और चंचल बनाकर अपना काम करना चाहते थे। हम फिल्म की सफलता की कामना करते हैं।'

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्मों के ये रोमांटिक गानें, जो झूमने पर कर देते हैं मजबूर

यात्रियों के पास उनके एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर गुरुवार से फिरंगी के साथ ड्राइव करने का विकल्प होगा। नेविगेटिंग ऐप में, उपयोगकर्ता आमिर को अपनी पूरी यात्रा में उनके पालतू गधे की सवारी करते देखेंगे।

गूगल और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने फिल्म से फिरंगी का आकर्षक संवाद भी शामिल किया है, '1-2-3 क्वीक मार्च' जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा साना शेख जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में है।

विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ होगी।

Source : IANS

Aamir Khan Thugs Of Hindostan
      
Advertisment