खुद को ऑस्ट्रेलिया का कर अधिकारी बताकर बॉलीवुड फिल्म 'लक बाई चांस' की अभिनेत्री ईशा शरवानी को ठगने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) के अनुसार, "एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर क्राइम यूनिट (साईपैड) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलियाई कर विभाग का अधिकारी बताकर जानी मानी प्रवासी भारतीय (एनआरआई) अभिनेत्री ईशा शरवानी को ठग लिया. ईशा इस समय ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रह रहीं हैं."
उन्होंने कहा, "आरोपियों ने उनसे वेस्टर्न यूनियन और आरआईए मनी ट्रांसफर के माध्यम से 5,700 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग तीन लाख रुपये) ट्रांसफर करवाए."
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जारी है पूजा का जादू, 'ड्रीम गर्ल' ने की छठे दिन इतनी कमाई
ईशा ने बॉलीवुड में 2005 में 'किसना' फिल्म से पदार्पण किया था. फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय थे. इसके बाद उन्होंने 'गुड बॉय बैड बॉय', 'डेविड' और 'करीब करीब सिंगल' समेत कई फिल्मों में काम किया.
Source : IANS