Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी की मनीषा रानी से तुलना पर भड़का ये यूट्यूबर, बोला- वो गवार है...

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी की मनीषा रानी से तुलना पर भड़का ये यूट्यूबर, बोला- वो गवार है...

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी की मनीषा रानी से तुलना पर भड़का ये यूट्यूबर, बोला- वो गवार है...

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Shivani Kumari comparison with Manisha Rani

Shivani Kumari comparison with Manisha Rani( Photo Credit : file photo)

Bigg Boss OTT 3: उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव की लड़की शिवानी कुमारी बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. शिवानी अपनी स्थानीय भाषा में ब्लॉगिंग करती हैं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर मशहूर हैं, हाल ही में जब वह बिग बॉस में पहुंचीं तो लोगों को उनका देसी अंदाज काफी पसंद आया. इतना ही नहीं, फैन्स ने उनकी तुलना बिग बॉस 2 की रनर-अप मनीषा रानी से कर दी. लेकिन एक यूट्यूबर को यह तुलना पसंद नहीं आई. 

शिवानी कुमारी की मनीषा रानी से तुलना

Advertisment

लोगों को शिवानी कुमारी का लोकल अंदाज काफी पसंद आ रहा है, इसलिए लोगों ने उनकी तुलना मनीषा रानी से कर दी, लेकिन फैन्स की ये तुलना सागर ठाकुर नाम के इस यूट्यूबर को पसंद नहीं आई और उसने शिवानी का अपमान कर दिया. दरअसल सागर ठाकुर नाम का ये शख्स यूट्यूब पर मैक्सटर्न नाम का चैनल चलाता है. फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी होने से पहले खबर थी कि वह भी बिग बॉस 3 में शामिल होने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

यूट्यूबर को तुलना पसंद नहीं आई

जब फाइनलिस्ट प्रतियोगियों की सूची बनाई गई तो उन्हें हटा दिया गया और उनकी जगह वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गौरा को ले लिया गया. बिग बॉस 3 में शामिल हुईं शिवानी कुमारी का देसी अंदाज जब लोगों को पसंद आया और वे शिवानी की तुलना मनीषा रानी से करने लगे तो सागर ठाकुर को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शिवानी का अपमान करते हुए उन्हें 'गवार' कह दिया. मैक्टर्न ने शो से शिवानी की फोटो शेयर करते हुए लिखा - लोग इसको दूसरी मनीषा रानी बोल रहे हैं. मनीषा के 1% बराबर भी नहीं है ये गंवार"

शो में आते ही रोने लगीं शिवानी

शिवानी कुमारी अपने गांव की मिट्टी लेकर बिग बॉस के घर पहुंचीं. इस दौरान जब वह अनिल कपूर से मिली तो वहीं स्टेज पर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है. उन्होंने बिग बॉस के मंच पर अपने संघर्ष की कहानी भी बताई. शिवानी कहती हैं कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने बताया कि 'जब मेरा जन्म हुआ तो घर में मातम छा गया था, क्योंकि मुझसे पहले भी घर में तीन बेटियों का जन्म हुआ था. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार घर में लड़का आएगा. लेकिन एक लड़की पैदा हुई। गांव में मातम छा गया, फिर मेरे जन्म के एक साल बाद मेरे पिता की मृत्यु हो गई.

Source : News Nation Bureau

Advertisment