यह वक्त सही नहीं है... इरफान के बाद ऋषि कपूर के जाने से सभी कह रहे है यही बात

'मकबूल' इरफान खान की मौत के सदमे से अभी लोग उबर भी नहीं पाए कि गुरुवार सुबह ऋषि कपूर की मौत ने सिने प्रेमियो को स्तब्ध और जड़ कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Rishi Kapoor Irrfan Khan

इरफान के बाद ऋषि कपूर के जाने से गमजदा हम-आप-सभी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

'मकबूल' इरफान खान की मौत के सदमे से अभी लोग उबर भी नहीं पाए कि गुरुवार सुबह ऋषि कपूर की मौत ने सिने प्रेमियो को स्तब्ध और जड़ कर दिया. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर यदि भाई रणधीर कपूर ने दी थी, तो उनके गुजर जाने की खबर अमिताभ बच्चन ने टि्वटर अपने 'टूट जाने की' भावनाओं के साथ शेयर की. इसके बाद तो फिल्मी हस्तियों समेत अन्य क्षेत्रों से श्रद्धाजंलियों का तांता लग गया.

Advertisment

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऋषिकपूर को उम्दा अभिनेता और बेहतरीन इंसान बताते हुए कहा कि उनका अचानक चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है. वह एक बेहतरीन अभिनेता के साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी थे. संकट और दुःख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार, ईष्टमित्रों और प्रशंसकों के साथ हूं.

रविशंकर प्रसाद ने ऊं शांति के साथ कहा कि अपनी बहुमुखी अभिनय प्रतिभा से बॉलीवुड में छाप छोड़ने वाले सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. अपने कॉलेज के दिनों में उनकी फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. कला और रचनात्मक दुनिया के लिए यह एक भारी क्षति है.

एनसीपी नेता शरद पवार ने हिंदी फिल्म जगत के लिए ऋषि कूपर के निधन को अपूर्णीय क्षति करार देते हुए कहा कि एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न अभिनेता हमने खो दिया है. उनकी मौत की खबर ने दुखी कर दिया है. गम की इस घड़ी में कपूर परिवार के साथ हूं.

कवि और यूथ आइकन डॉ. कुमार विश्वास ने कहा बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा ! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है। आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति!

Source : News State

Amitabh Bachchan Rishi kapoor news Nitu Singh Rishi Kapoor Rishi Kapoor death Ranbir Kapoor
      
Advertisment