/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/15/98-KAT.jpg)
'हमको दीवाना कर गए', नमस्ते लंदन, 'वेलकम', 'सिंह इज किंग' समेत कई फिल्मों में काम कर चुके कटरीना कैफ और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ नजर आए। लेकिन इस बार किसी फिल्म में नहीं बल्कि सेल्फी में एक साथ नजर आए।
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय के साथ अपनी सेल्फी की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,'अक्षय तुम सही थे, तुम मुझसे कहीं अच्छी तस्वीरें लेते हो। फाइनली लंबे समय के बाद एक खूबसूरत फोटो…लव यू अक्षय…।'
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Oct 14, 2017 at 6:00am PDT
दरअसल हाल ही में दोनों की मुलाकात मुंबई में हुए 9वें अक्षय कुमार कुडो टूर्नामेंट के दौरान हुई। बड़े परदे पर हिट माने जाने वाली कैटरीना और अक्षय कुमार की जो़ड़ी असल जिंदगी में भी अच्छे दोस्त हैं।
इसे भी पढ़ें: 'हेट स्टोरी 4' इस तारीख को होगी रिलीज, उर्वशी रौतेला होंगी लीड रोल में
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us