Advertisment

ऑस्कर अवॉर्ड में इस शख्स ने मारी बाजी हर साल की तरह बना रहा इस साल भी दबदबा

ऑस्कर (Oscars 2022) बीते दिन यानि 27 मार्च को कैलीफोर्निया स्थ‍ित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थ‍एिटर में हुए. वहीं भारत में ऑस्कर का प्रसारण 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू हुआ.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
re

Oscars ( Photo Credit : social media)

Advertisment

ऑस्कर (Oscars 2022) बीते दिन यानि 27 मार्च को कैलीफोर्निया स्थ‍ित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थ‍एिटर में हुए. वहीं भारत में ऑस्कर (Oscars 2022) का प्रसारण 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू हुआ. इस बार कई सारे दिग्गज एक्टर एक्ट्रेसेस को अवॉर्ड (Oscars 2022) मिला. इस बार शो को होस्ट Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skye कर रहे हैं. इस अवॉर्ड को अपने नाम करने के लिए सितारे काफी ज्यादा उत्तसुक रहते हैं. क्योंकि इस अवार्ड (Oscars ) को अपने नाम करना आसान बात नहीं है. 

यह भी जानिए - KGF एक्टर यश ने खोली संजय दत्त की पोल, सुनते रह गए खुद संजू बाबा

आपको बताते चले कि Troy Kotsur को बेस्ट एक्टर इन सपोर्ट‍िंग रोल के लिए ऑस्कर दिया गया. इस अवॉर्ड के लिए Ciarán Hinds (Belfast), Jesse Plemons (The Power of the Dog), J.K Simmons (Being the Ricardos) और Kodi Smit-McPhee (The Power of the Dog) को भी नॉमिनेशन मिला था लेकिन Troy Kotsur फिल्म CODA के लिए  बाजी मार ले गए. वहीं Dune का ऑस्कर में दबदबा रहा. इस फिल्म ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए जिनमें बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट साउंड, बेस्ट विजुअल इफेक्ट और बेस्ट सिनेमैटोग्राफर के अवॉर्ड शामिल हैं.

This man won the Oscar award today update 94th Academy oscars 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment