Advertisment

यूलिया ने बताया सलमान से अलग होने की वजह

सलमान खान और यूलिया वंतूर के अलग होने की खबर आने के बाद दोनों के ब्रेक-अप के पीछे के कारण को लेकर अटकले लगने लगी थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
यूलिया ने बताया सलमान से अलग होने की वजह
Advertisment

सलमान खान और यूलिया वंतूर के अलग होने की खबर आने के बाद दोनों के ब्रेक-अप के पीछे के कारण को लेकर अटकले लगने लगी थी। अब यूलिया ने तमाम अटकलों पर रोक लगा दिया है।

यूलिया ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और रोमानियन मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में यूलिया ने कहा, '' वहां लोगों की सोच, सभ्यता, कल्चर, सबकुछ बिल्कुल अलग है। वहां ज्यादा प्राइवेसी नहीं है और तो और एक ही घर में कई सारे लोग साथ रहते हैं। हमें वहां के हिसाब से कपड़े पहनने की जरूरत होती है, किस तरह के कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलना है, ये ध्यान रखना होता है। बाद में मुझे अहसास हुआ कि मेरे कपड़े वहां के हिसाब बहुत डीप कट वाले हैं। 

यूलिया के इस बयान से साफ तौर पर लगता है कि उनका इशारा सलमान के परिवार की तरफ था। सलमान और यूलिया के संबंधो के चर्चें पूरे फिल्मी जगत में है। खबर ये भी आई थी की दोनों ने सगाई कर ली है और वो इस साल 18 नवंबर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Source : News Nation Bureau

lulia vantur Salman Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment