/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/15/23-ranout.jpg)
अभिनेत्री कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें काफी समय बर्बाद होता है। कंगना ने टीवी शो 'वीएच1 इंसाइड एक्सेस' का हिस्सा बनने के दौरान सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए।
कंगना ने बताया, 'मैं कई कारणों से सोशल मीडिया पर नहीं हूं और उनमें से एक यह है कि मुझे लगता है कि इसमें बहुत समय खराब होता है। लोग मुझे सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं।'
अभिनेत्री ने बताया, 'मेरे एजेंट्स कहते हैं आप एक अकाउंट खोल लें। बेशक कोई पोस्ट न करें, हमें करने दें। लेकिन मुझे ये ठीक नहीं लगता। मैंने अपनी जिंदगी में कोई काम ऐसा नहीं किया, जिसमें मैं शामिल न रहीं हूं।'
उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी तरह की बेईमानी अपने प्रशंसकों के साथ नहीं कर सकती। मुझे लगता हैं कि मैं ऐसा करके लाखों लोगों की नकल करूंगी। ऐसे रिश्ते नकली होते हैं।'
इन दिनों कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इसके पहले उनकी मूवी 'सिमरन' रिलीज हुई थी। इसके साथ वह फिल्म 'मेंटल है क्या' में भी नजर आएंगी।
और पढ़ें: बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी बेटी की सुरक्षा को लेकर हुई इमोशनल, लिखा- लोगों से तुम्हारी सुरक्षा करूंगी
Source : IANS