रॉयल ओपेरा हाउस में वॉक के दौरान क्यों इमोशनल हो गए करण जौहर? जानें यहां

फिल्मकार करण जौहर उस वक्त भावुक हो गए, जब रॉयल ओपेरा हाउस में रैंप वॉक के दौरान उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं. करण लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट 2019 में डिजाइनर गौरव गुप्ता के उद्घाटन शो के शोजस्टॉपर बने.

फिल्मकार करण जौहर उस वक्त भावुक हो गए, जब रॉयल ओपेरा हाउस में रैंप वॉक के दौरान उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं. करण लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट 2019 में डिजाइनर गौरव गुप्ता के उद्घाटन शो के शोजस्टॉपर बने.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रॉयल ओपेरा हाउस में वॉक के दौरान क्यों इमोशनल हो गए करण जौहर? जानें यहां

करण जौहर (फोटो: Instagram)

फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) उस वक्त भावुक हो गए, जब रॉयल ओपेरा हाउस में रैंप वॉक के दौरान उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं. करण लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट 2019 में डिजाइनर गौरव गुप्ता के उद्घाटन शो के शोजस्टॉपर बने. उनके साथ तब्बू भी नजर आईं. इस संग्रह में समकालीन मुंबई की सांस्कृतिक झलक दिखाई दी.

Advertisment

मुंबई में मंगलवार रात हुए शो के बाद उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है. इस विशेष स्थान से जुड़ीं मेरी बहुत-सी यादें हैं. रॉयल ओपेरा हाउस एक ऐसी जगह है, जहां बचपन में मैं कई बार आया हूं, यहां कई फिल्में देखीं और अब मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह इतना प्रतिष्ठित स्थान बन चुका है.'

ये भी पढ़ें: SaReGaMaPa 2018 : 16 साल की इशिता विश्वकर्मा ने जीता Winner का खिताब, इनाम में मिले इतने रुपये

उन्होंने कहा, 'इस विशेष स्थान पर रैंप वॉक करते हुए मुझे ऐसा महसूस होता है कि ये जीवन का एक पूरा चक्र है.'

रैंप पर वॉक के दौरान करण लाल रंग के ब्लेजर के साथ काले रंग की पैंट में दिखे.

Source : IANS

karan-johar Royal Opera House
Advertisment