Advertisment

Nawazuddin siddiqui के सफल होने का यह है राज, खुद किया शेयर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) को आज नाही काम की कमी है नाही वो पहचान के मोहताज नहीं है. इनकी एक्टिंग का तो हर कोई दिवाना है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Nawazuddin siddiqui

Nawazuddin siddiqui( Photo Credit : social media)

Advertisment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui)को आज नाही काम की कमी है नाही वो पहचान के मोहताज नहीं है. इनकी एक्टिंग का तो हर कोई दिवाना है. एक समय ऐसा भी था जब एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया था. लेकिन आज उन्होंने अपने एक्टिंग और मेहनत के दम सब कुछ हासिल कर लिया है. आज एक्टर फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. एक्टर अपने काम को लेकर काफी सीरियस भी हैं. इन्हीं सब चीजों को लेकर एक्टर (Nawazuddin siddiqui)का इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जिसे लोग सुनकर काफी मोटिवेट हो रहे हैं. तो  चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा. 

यह भी जानिए - इन एक्टर ने जब निभाया टॉक्सिक ब्वॉयफ्रेंड का रोल उड़ गया था लोगों का होश

 आपको बताते चले नवाजुद्दीन (Nawazuddin siddiqui)ने अपने काम को लेकर कहा कि फेम और पैसे के पीछे भागना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा मैंने जितने भी प्रोजेक्ट्स का चयन किया वो एक्सपेरिमेंट करने के लिहाज से सही थे. फिल्मों के चयन को लेकर उन्होंने (Nawazuddin siddiqui)कहा- मैंने 200 में से सिर्फ पांच स्क्रिप्ट को चुना, जिसके बाद मेरे निर्णय से पहले मुझसे पूछा भी गया कि क्या मैंने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी है, या फिर बिना देखे ही निर्णय ले लिया है. एक्टर ने आगे कहा- किसी भी फिल्म में कैरेक्टर दमदार होना चाहिए, भले ही उसमें कंटेंट के नाम पर कुछ न हो। इसके बाद आप मुझे बताएं कि उस फिल्म में मेरा कैरेक्टर असहज महसूस कराएगा या नहीं. तब मैं किसी एक को चुन सकता हूं. किसी भी फिल्म की प्रक्रिया के बारे में नवाज आगे बताते हैं कि मैं किसी भी फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में पहले तो सिर्फ एक लाइन में सुनना पसंद करता हूं. अगर मुझे पसंद आता है तब मैं अपने असिस्टेंट से कहता हूं कि मुझे कहानी के बारे में विस्तार से बताओ या फिर फिल्म मेकर्स मेरे पास  आएं और मुझे इसके बारे में समझाएं.

 

Nawazuddin Siddiqui New Movies Nawazuddin Siddiqui Nawazuddin Siddiqui News Nawazuddin Siddiqui net worth
Advertisment
Advertisment
Advertisment