'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' से नहीं टकरायेगी 'यमला पगला दीवाना फिर से', ये है नई रिलीज डेट

धर्मेद्र की 'यमला पगला दीवाना फिर से' अब 31 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' से नहीं टकरायेगी 'यमला पगला दीवाना फिर से', ये है नई रिलीज डेट

धर्मेद्र की 'यमला पगला दीवाना फिर से' अब 31 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल में सनी और बॉबी देओल भी हैं।

Advertisment

सनी ने बयान में रिलीज की तारीख में बदलाव की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, 'चूंकि 15 अगस्त को दो देशभक्ति की फिल्में 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने वाली थी और 24 अगस्त को हमारे परिवारिक मित्र अनिल शर्मा के बेटे को लॉन्च किया जा रहा है। हमारा आशीर्वाद उनके साथ है।'

सनी ने कहा, 'हमारी फिल्म एक स्वस्थ परिवारिक मनोरंजक है, इसलिए हमने 31 अगस्त को दो सप्ताह बाद हमारी फिल्म 'वाईपीडी फिर से' रिलीज करने का फैसला किया है।'

धर्मेद्र ने कहा था कि 'यमला पगला दीवाना 3' बहुत अच्छी होगी।

इसे भी पढ़ें: 'यमला पगला दीवाना फिर से' के स्पेशल सॉन्ग पर थिरकेंगी सोनाक्षी सिन्हा, सलमान, रेखा और धर्मेंद्र भी होंगे साथ

Source : IANS

Gold satyamev jayate Yamla Pagla Deewana Phir Se
      
Advertisment