Advertisment

Raha Kapoor:नीतू कपूर ने इस तरह दी बेबी राहा को लोहड़ी की बधाई, शेयर की तस्वीर 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के देश भर में चाहने वाले हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Artical Image02

Raha Kapoor( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के देश भर में चाहने वाले हैं. दोनों एक्टर्स की अब एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका इस कपल ने दो महीने पहले अपनी लाईफ में स्वागत किया था. रणबीर और आलिया की लाडली बेटी राहा आज अपनी पहली लोहड़ी मना रही हैं. बेबी गर्ल की दादी नीतू कपूर ने इस शुभ अवसर पर अपनी नन्हीं सी नातिन को एक खास पोस्ट शेयर करके विश किया है.
दरअसल, शुक्रवार को नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटे रणबीर कपूर, बहू आलिया भट्ट और पोती राहा की एक तस्वीर शेयर की और उन्हें लोहड़ी की शुभकामनाएं दी. राहा की यह की तस्वीर सबसे पहले आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी, जब उन्होंने बच्चे के नाम की घोषणा की थी. 

publive-image

आपको बता दें कि, तस्वीर शेयर करते हुए, दादी नीतू कपूर ने लिखा , "हैप्पी फर्स्ट लोहड़ी". 

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, आलिया और रणबीर की बच्ची का जन्म 6 नवंबर, 2022 को हुआ था. कुछ दिनों बाद आलिया ने शेयर किया कि उन्होंने उसका नाम राहा रखा है. इस नाम को राहा की  'दादी' नीतू ने चुना था. आलिया ने अपनी बेटी के नाम को शेयर करते हुए लिखा, "राहा नाम (उनकी बुद्धिमान और अद्भुत दादी द्वारा चुना गया) के बहुत सारे सुंदर अर्थ हैं ... राहा, अपने शुद्ध रूप में स्वाहिली में दिव्य पथ का अर्थ है, वह जॉय है, संस्कृत में, राहा एक कबीला है, में बांग्ला - आराम, आराम, राहत, अरबी शांति में, इसका अर्थ खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है. और उसके नाम के अनुरूप, पहले क्षण से हमने उसे पकड़ा - हमने यह सब महसूस किया! "धन्यवाद राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारा जीवन अभी शुरू ही हुआ है."

यह भी पढ़ें- Vidya Balan Look : विद्या बालन के नए लुक ने खींचा फैंस का ध्यान, भरभरकर की तारीफ

इस बीच, सेलिब्रिटी जोड़ी ने राहा को लोगों की नजरों से दूर रखने का फैसला किया है. उन्होंने हाल ही में पैपराजी से गुजारिश की थी कि वे उनकी बेटी की तस्वीरें न लें. साथ ही आज ही आलिया, रणबीर और शाहीन भट्ट को बेबी राहा के साथ स्पॉट किया गया था. जहां से उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

lohri बॉलीवुड न्यूज Raha Kapoor बॉलीवुड Neetu Kapoor Alia Bhatt bollywood Ranbir Kapoor Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment