इंस्टाग्राम पर सेलेब्स ऐसे बनाते हैं फैंस को पागल, रिएलिटी देख हो जाएंगे हैरान

सेलेब्स फैंस को कभी-कभी कुछ ऐसा दिखा देते हैं जो कि रियलिटी से बिल्कुल ही अलग होता है. वहीं कुछ सेलेब्स खुद ही बता भी देते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी (Instagram vs Reality) क्या है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
mandana karimi

इंस्टाग्राम पर सेलेब्स ऐसे बनाते हैं फैंस को पागल( Photo Credit : फोटो- @mandanakarimi Instagram)

Instagram vs Reality: सोशल मीडिया के इस दौर में दिखावा ज्यादा होता है जो कि रियलिटी से बिल्कुल ही विपरीत होता है. लोग अपनी नैचुरल खूबसूरती को इंस्टाग्राम पर फ्री में मिल रहे फिल्टर का यूज करके बदल देते हैं. इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बॉलीवुड सेलेब्स को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके निजी जीवन की झलकियां देखने को बेताब रहते हैं. लेकिन ये सेलेब्स फैंस को कभी-कभी कुछ ऐसा दिखा देते हैं जो कि रियलिटी से बिल्कुल ही अलग होता है. वहीं कुछ सेलेब्स खुद ही बता भी देते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी क्या है. आइए देखते हैं कैसे सेलेब्स फैंस को इंस्टाग्राम पर बनाते हैं पागल.

Advertisment

मंदाना करीमी

बिग बॉस फेम और फेमस मॉडल एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मंदाना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में दिखाया है कि रियलिटी वर्सेस इंस्टाग्राम क्या होता है. मंदाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में मंदाना दिखा रही हैं कि उनकी ड्रेस में पीछे कई बड़े से सेफ्टीपिन लगे हैं जिससे ड्रेस को फिट किया गया है. इसके बाद दिखाई दे रही तस्वीर में मंदाना पोज देती नजर आ रही हैं जो कि इंस्टाग्राम पर आमतौर पर लोगों को देखने को मिलती है. मंदाना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ' सोशल मीडिया को मूर्ख मत बनने दो! आप जो कुछ भी देखते हैं, वह वास्तविक, आरामदायक या बनाने में आसान नहीं है.  इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और कभी-कभी इसमें कई सारे पिन लगे होते हैं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)

दिव्यांका त्रिपाठी

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अक्सर ही अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ दिव्यांका का खतरों के खिलाड़ी में अलग ही रफ एंड टफ रूप देखने को मिला था. वैसे तो दिव्यांका त्रिपाठी हमेशा ही अपनी तस्वीरों को एडिट करके शेयर करती हैं मगर बीते दिनों उन्होंने अपनी एक बिना एडिट की हुई तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में उनके पैरों पर बड़ेृ-बड़े निशान नजर आ रहे थे. तस्वी के साथ दिव्यांका ने लिखा था, ट'एडिटेड या ओरिजिनल? मैं बाद वाला प्रिफर करती हूं. छिपाना क्यों. हकीकत को गले लगाइए. आपका क्या कहना है..' हालांकि इस पोस्ट के बाद भी अब जो तस्वीरें दिव्यांका शेयर करती हैं वो एडिट की हुई ही हैं क्योंकि अब फिर से उनके पैरों पर पड़े निशाना तस्वीरों में नहीं दिखते.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya)

जाह्नवी कपूर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी अपने एक पोस्ट में इंस्टाग्राम वर्सेज रिएलिटी दिखा चुकी हैं. जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर दो छोटे वीडियो क्लिप शेयर किए थे. एक वीडियो में जाह्नवी बिकिनी पहने काफी स्टाइलिश अंदाज में संतरे का जूस निकालती दिख रही थीं तो वहीं दूसरे वीडियो क्लिप में जाह्नवी संतरे का जूस निकालते वक्त काफी मेहनत करती दिख रही थीं. जाह्नवी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- Expectation VS Reality.

Kriti Sanon Mandana Karimi Instagram vs Reality janhvi Kapoor
      
Advertisment