New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/22/salmankhan2-51.jpg)
Salman Khan Viral Video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Salman Khan Viral Video( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इस समय सातवें आसमान पर हैं. बता दें कि, उनकी हालिया रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि, फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये कमाए. साथ ही, आज ईद के मौके पर अभिनेता ने अपनी सफलता का जश्न मनाया. यह जश्न एक्टर ने अपने फैंस के साथ मनाया. जी हां आपने सही सुना, सलमान को आज अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से फैंस का अभिवादन करते देखा गया.
दरअसल, इस समय सोश मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में सलमान खान को अपने पिता सलीम खान के साथ अपनी बालकनी से बाहर आते देखा जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि उनके हजारों फैंस भाईजान की एक झलक पाने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इंतजार कर रहे थे, क्योंकि वे उनके लिए खुश थे.
आपको बता दें कि, ब्लैक शर्ट में सलमान खान काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने फैंस के लिए अपने अपार्टमेंट से हाथ हिलाया. भाईजान के फैंस के लिए यह पल काफी कीमती था. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और फैंस सलमान खान की फैंस के साथ मुलाकात को रोक नहीं पा रहे हैं. बता दें, सलमान खान और उनके पिता को कुछ हफ्ते पहले लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसलिए, अभिनेता हमेशा कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर आते हैं.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/KBus3ADf07
— Atul Agnihotri (@atulreellife) April 22, 2023
यह भी पढ़ें - Suniel Shetty: जब सुनील शेट्टी को गुंडा समझते थे लोग, 9 साल तक गर्लफ्रेंड से नहीं रचा पाए शादी
इस बीच, फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की बात करें तो सलमान खान की इस फिल्म में 'पूजा हेगड़े', 'वेंकटेश दग्गुबाती', 'भूमिका चावला', 'सिद्धार्थ निगम', 'राघव जुयाल', 'शहनाज गिल', 'पलक तिवारी', 'विनीता भटनागर' और अन्य कई कलाकार शामिल हैं. साथ ही, इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है.