Advertisment

करण जौहर के पापा बनने पर शाहरुख खान ने कहा, अभी उन्हें अकेला छोड़ दें

करण ने सरोगेसी के जरिए बेटी रूही और बेटे यश का पिता बनने की घोषणा की थी। शाहरुख भी सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पिता बने थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
करण जौहर के पापा बनने पर शाहरुख खान ने कहा, अभी उन्हें अकेला छोड़ दें

शाहरुख खान और करण जौहर (फाइल फोटो)

Advertisment

सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों रूही ओर यश के पिता बने अपने करीबी मित्र करण जौहर को अभिनेता शाहरुख खान ने बधाई दी है। शाहरुख (51) ने रविवार को एनजीओ मिजवान वेलफेयर सोसाइटी के चैरिटी फैशन शो में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कपड़ों में रैंप वॉक किया।

इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि वह उन्हें (करण) स्वस्थ और खुश रहने की शुभकामनाएं देते हैं। अभिनेता ने इसे निजी पल बताया। शाहरुख ने कहा, 'यह बेहद निजी है क्योंकि मैं भी इस पल से गुजर चुका हूं। इसलिए हमें निजता का सम्मान करते हुए इस मसले को छोड़ देना चाहिए। हम बाद में प्यार, खुशियों का जश्न मनाएंगे।'

करण ने रविवार को सरोगेसी के जरिए बेटी रूही और बेटे यश का पिता बनने की घोषणा की थी। शाहरुख भी सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पिता बने थे।

ये भी पढ़ें: वरुण-आलिया समेत इन सितारों ने करण जौहर को पापा बनने पर दी बधाई

शाहरुख ने शबाना आजमी द्वारा आयोजित फैशन शो में रैंप वॉक करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह यह अवसर देने के लिए शबाना और मनीष का शुक्रिया अदा करते हैं। यह दिल को छू लेने वाला और बेहद बढ़िया पहल है। चिकनकारी कढ़ाई वाला काला और सफेद कुर्ता पहने हुए अभिनेता बेहद आकर्षक दिख रहे थे।

ये भी पढ़ें: करन जौहर सरोगेसी से बने पिता, जानिये भारत में इसको लेकर क्या है कानून

शाहरुख फिलहाल इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' में अनुष्का शर्मा के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में वह एक गाइड की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता का किरदार फिल्म 'गाइड' में देव आनंद के किरदार से प्रेरित माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: रेडिएशन के कारण होने वाले खतरे को छुपाती हैं मोबाइल कंपनियां: स्टडी

Source : IANS

News in Hindi Shah Rukh Khan karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment