Advertisment

Kunal Rawal के Pre-Wedding Bash में इन स्टार्स ने बिखेरा जलवा

फिल्म इंडस्ट्री के जाने - माने फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता जल्द ही शादी (Kunal Rawal Pre-Wedding Bash) करने वाले हैं. खबरों के अनुसार, यह कपल 28 अगस्त को मुंबई के ताजमहल पैलेस में शादी कर रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article  10

Kunal Rawal Pre Wedding Bash( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री के जाने - माने फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता जल्द ही शादी (Kunal Rawal Pre-Wedding Bash) करने वाले हैं. खबरों के अनुसार, यह कपल 28 अगस्त को मुंबई के ताजमहल पैलेस में शादी कर रहा है. जिसके चलते शुक्रवार  से को स्टार-स्टडेड कॉकटेल पार्टी के साथ प्री-वेडिंग (Kunal Rawal Pre- Wedding Bash) की शुरूआत हो चुकी है. पार्टी में मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, जान्हवी कपूर जैसी हस्तियां नजर आईं.

 इन्होंने अपने शानदार आउटफिट में रेड कार्पेट पर वॉक भी किया. इसके साथ इन स्टार के लुक की बात करें तो जान्हवी कपूर एक चमकदार वाइट साड़ी में दिखी थीं. साथ ही एक्ट्रेस मलाइका एक वाइट बैकलेस लहंगे में परफेक्ट मेकअप और हेयरडू के साथ नजर आईं थी. 

यह भी जानिए -  मुनव्वर फारूकी का शो दिल्ली कैंसिल, दिल्ली पुलिस ने बताई ये वजह; हो रहा था विरोध

आपको बता दें कि वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए नजर आए. कपल ने भी वाइट ड्रेस वियर कर रखा था. जहां नताशा वाइट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं वरुण वाइट पाजामा कुर्ता में बेहद शानदार लग रहे थे. अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को भी जैकी भगनानी के साथ रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए देखा गया था. रकुल ग्रे शिमरी लहंगे में स्टनिंग लग रही थीं और जैकी ब्लैक ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रैपर बादशाह, जो अर्पिता के करीबी हैं, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Kunal Rawal Pre- Wedding Bash) में परफॉर्म करेंगे.

kunal rawal wedding bash pre-wedding bash Varun Dhawan Arjun Kapoor rakul-preet-singh Malaika Arora
Advertisment
Advertisment
Advertisment