Advertisment

साउथ के ये स्टार्स जल्द ही हिंदी सिनेमा में बजाएंगे बिगुल, इन फिल्मों में आएंगे नज़र

हाल ही में हमें कई पैन इंडिया फिल्में देखने को मिली जैसे 'बाहुबली 1', 'बाहुबली 2', 'केजीएफ : चैप्टर 1', 'पुष्पा : द राइज'. इन फिल्मों को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला. जिसके बाद अब साउथ के कई स्टार्स बॉलीवुड में दिखने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
south stars

साउथ इंडस्ट्री के ये सितारें बॉलीवुड में जगमगाएंगे( Photo Credit : Instagram)

Advertisment

देश में फिल्म इंडस्ट्री अभी तक दो अलग-अलग हिस्सों में बंटी हुई थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में दोनों इंडस्ट्री का बीच का ये अंतर खत्म हो जाएगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साउथ के कई बड़े स्टार्स जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. जैसा कि हमने देखा पिछले कुछ सालों में 'बाहुबली 1', 'बाहुबली 2', 'केजीएफ : चैप्टर 1', 'पुष्पा : द राइज' जैसी पैन इंडिया फिल्मों की परफॉर्मेंस पर्दे पर कमाल की रही. ठीक इसी तरह अब 'आरआरआर' रिलीज़ होने वाली है. जिसके बाद अब साउथ के कई स्टार्स बॉलीवुड में दिखने वाले हैं. जिस बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे. तो चलिए शुरु करते हैं.

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Raashii Khanna (@raashiikhanna) द्वारा साझा की गई पोस्ट

राशि खन्ना
साउथ की खूबसूरत अदाकारा राशि (Rashi Khanna) अब बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने जा रही हैं. वो आने वाले समय में बॉलीवुड फिल्म 'योद्धा' (Yodha) में दिखने वाली हैं. जिसमें एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2013 में आई फिल्म 'मद्रास कैफे' (Madras Cafe) में काफी छोटा किरदार निभाया था. ऐसे में उनका असल डेब्यू फिल्म 'योद्धा' से ही माना जाएगा.

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

nayanthara🔵 (@nayantharaaa) द्वारा साझा की गई पोस्ट

नयनतारा
साउथ में अपनी एक्टिंग से सिक्का जमाने वाली नयनतारा (Nayanthara) बॉलीवुड में एंट्री के लिए बिल्कुल तैयार हैं. जानकारी के मुताबिक, वो जल्द ही एटली की अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) उनके अपोजिट में होंगे. हालांकि, अभी तक इस फिल्म का नाम अनाउंस नहीं किया गया है. 

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Vijay Sethupathi (@actorvijaysethupathi) द्वारा साझा की गई पोस्ट

विजय सेतुपति
साउथ के मल्टी टैलेंटेड स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगे. बता दें कि साल 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'Maanagaram' में दिखेंगे. जिसमें उनके साथ संजय मिश्रा, विक्रांत मेसी, रणवीर शौरी, सचिन खेडेकर जैसे दिग्गज कलाकार स्क्रीन शेयर करेंगे. 

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Rahman (@rahman_actor) द्वारा साझा की गई पोस्ट

रहमान
साउथ इंडस्ट्री में रहमान (Rahman) का काफी नाम है. जिसके बाद एक्टर अब बॉलीवुड में नाम कमाने की प्लानिंग में हैं. ऐसे में वो टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'गणपत' (Ganpath) से डेब्यू करने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी लीड रोल में होंगी.

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shalini (@shalzp) द्वारा साझा की गई पोस्ट

शालिनी पांडे
साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान कायम करने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey) अब बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाने जा रही हैं. एक्ट्रेस आने वाले दिनों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordar) से डेब्यू करने जा रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

Rahman Rashi Khanna Vijay Sethupathi south stars South Stars in Bollywood Industry Shalini Pandey Nayanthara
Advertisment
Advertisment
Advertisment