बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में यूं तो डेटिंग की खबरें आना एक नॉर्मल सी बात है. अक्सर सितारे (Bollywood Celebs) अपने साथ काम करने वाले को-स्टार को डेट करने लगते हैं. लेकिन लोगों को हैरानी तो तब होती है, जब स्टार अपने ही दोस्त की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को डेट करना शुरू कर देते हैं. वैसे प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती है. ये कभी भी किसी को किसी से हो सकता है. ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के सितारों के साथ होता है. वो सितारे जिन्हें कभी हमे देख कर लगता है कि वो कभी अलग नहीं होंगे, लेकिन वो अलग हो जाते हैं. इसके साथ ही कभी कभी किसी कपल को देखकर लगता है कि क्या वो सच में साथ हैं ? लेकिन उम्र और बाकी सारी सीमाओं का लांघते हुए जो होता है वहीं तो प्यार है. तो चलिए जानते हैं किन सितारों ने अपने ही दोस्त के पार्टनर को अपना पार्टनर बनाया या डेट किया.
यह भी जानिए - शो रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बियर ग्रील्स को मिला फैंस का खूब प्यार, एक्टर की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने लगभग एक साथ ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. कभी उन्हें पक्का दोस्त समझा जाता था. अपने करियर के शुरुआती दौर में अनुष्का शर्मा एक्टर रणवीर सिंह को डेट कर रही थी.हालांकि जल्दी ही इनका ब्रेकअप हो गया और रणवीर सिंह अदाकारा दीपिका पादुकोण के पीछे लट्टू हो गए. बाद में दोनों सितारों ने शादी रचा ली.
आलिया भट्ट ने हाल ही में रणबीर कपूर के साथ शादी रचाई है और जल्द ही मां बनने वाली हैं. आलिया भट्ट को दिल देने से पहले फिल्म स्टार रणबीर कपूर उनकी ही बेस्ट फ्रेंड कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे और कैटरीना कैफ से ब्रेकअप होते ही रणबीर कपूर का नाम आलिया भट्ट से जुड़ने लगा.
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान बॉलीवुड की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है. जैसा कि आपको भी पता है कि करीना कपूर खान का अफेयर लंबे वक्त तक शाहिद कपूर संग रहा. लेकिन करीना से नाता टूटने के बाद एक्टर शाहिद कपूर ने उनकी ही दोस्त रहीं प्रियंका चोपड़ा को भी डेट किया. हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका.