वैलेंटाइन्स डे पर इन स्टार ने रचाई शादी फिर भी ना मिला जीवन भर का साथ

कुछ बालीवुड स्टार्स ने 14 परवरी को शादी की है. उन्होंने अपनी शादी को हमेशा के लिए यादगार बनाया. लेकिन किसी ना किसी वजह से उनकी शादी टिक नहीं पाई. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Bollywood stars

Bollywood stars ( Photo Credit : Social Media)

वैलेंटाइन्स डे हर प्यार करने वालो के लिए खास होता है. यह दिन 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास लम्हें को और भी खास बनाने के लिए लोग इस दिन शादी तक करते हैं. ताकि वो अपनी शादी को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं. फिलहाल तो वैलेंटाइन वीक (valentine week) चल रहा है. वैसे वैलेंटाइन वीक के हर दिन कपल्स के लिए स्पेशल होते हैं. आपको हम इस बात की जानकारी देते चले कि कुछ बालीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने 14 परवरी को शादी की है. और उन्होंने अपनी शादी को हमेशा के लिए यादगार बनाया. लेकिन किसी ना किसी वजह से उनकी शादी टिक नहीं पाई थी. 

Advertisment

यह भी जानिए -  किंग खान से लेकर रणबीर कपूर तक ने ऐसे हग करके किया अपनी कोस्टार को इंप्रेस

आपको बता दें कि मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने 14 फरवरी को डायरेक्टर राज कौशल से शादी की थी. इनकी जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी में से एक थी.  दोनों का प्यार जगजाहिर था. लेकिन पति राज कौशल के निधन ने सबकुछ बदल दिया. इनकी जोड़ी हमेशा के लिए अधूरी रह गई. वहीं संजय दत्त ने रिया पिल्लई से 14 फरवरी 1998 में शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद ही संजय दत्त और रिया का तलाक हो गया था. दोनों की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गई थी. राम कपूर और गौतमी गडगिल की लव स्टोरी इंडस्ट्री की चर्चित लव स्टोरी मानी जाती है. इसके साथ ही अरशद वारसी और मारिया की मुलाकात साल 1991 में हुई थी. करीब 8 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने साल 1999 में 14 फरवरी को शादी की थी.

Mandira Bedi actor Arshad Warsi These stars got married on Valentines Day Hug Day
      
Advertisment