सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा ने आज के दिन अपने बच्चे का स्वागत किया है. दरअसल, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था. जाहिर है इस खबर से आहूजा परिवार और कपूर परिवार बहुत खुश है, जिसमें से एक नीतू कपूर हैं. आपको बता दें कि नीतू ने सुनीता और अनिल कपूर को दादा-दादी बनने पर बधाई दी है. इसके साथ ही कई और सितारों ने भी उन्हें मां बनने की बधाई दी है. तो चलिए जानते हैं किन - किन सितारों ने उन्हें बधाई दी है.
करीना कपूर खान
वहीं, करीना कपूर खान ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा को माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोनों की एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, बहुत-बहुत बधाई हो प्यारे माता-पिता.
फराह खान
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी सोनम कपूर को मां बनने पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. फराह खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर आनंद और सोनम कपूर का स्टेट मेंट साझा करते हुए उन्हें टैग करते हुए बधाई दी हैं. साथ ही उन्होंने अनिल और सुनीता कपूर को भी टैग किया है.
यह भी जानिए - Sonam Kapoor ने आज किया अपने बेबी बॉय का स्वागत, डॉक्टरों से लेकर नर्सों तक को किया धन्यवाद