इन एक्ट्रेसेस का है पहला 'Karwa Chauth', फैंस को है लुक्स का इंतजार
बॉलीवुड की फिल्मों और गानों ने इस त्योहार में और ज्यादा रंग घोले हैं ऐसे में फैंस को ये इंतजार भी रहता है कि उनके फेवरेट सेलेब्स का करवा चौथ लुक कैसा है. इस बार तो कई एक्ट्रेसेस और सिंगर का पहला करवा चौथ है
इन एक्ट्रेसेस का है पहला करवा चौथ( Photo Credit : फोटो- @nehakakkar @kajalaggarwalofficial Instagram)
करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) का त्योहार हर सुहागन औरत के लिए बेहद ही खास होता है. इस खास दिन पर औरतें बिल्कुल नई दुल्हन सी सजती संवरती हैं. बॉलीवुड की फिल्मों और गानों ने इस त्योहार में और ज्यादा रंग घोले हैं ऐसे में फैंस को ये इंतजार भी रहता है कि उनके फेवरेट सेलेब्स का करवा चौथ लुक कैसा है. इस बार तो कई एक्ट्रेसेस और सिंगर का पहला करवा चौथ है. हम आपको बताते हैं कौन हैं वो न्यूलीवेड कपल.
Advertisment
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) का. काजल ने 30 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए. काजल का ये पहला करवा चौथ होगा. शादी के दिन काजल अग्रवाल ने अपने लुक्स से फैंस को घायल कर दिया था. अब देखना होगा कि करवाचौथ पर काजल अपने लुक्स से फैंस को कितना इंप्रेस करती हैं.
इस लिस्ट में दूसरा नाम है फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का. नेहा ने 24 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर नेहा की हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. नेहा ने अपने लुक्स से सभी को इंप्रेस किया है. अब देखना होगा कि करवा चौथ पर नेहा फैंस को कैसे सरप्राइज करती हैं.
अब बात करते हैं टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान और मनीष रायसिंघन की. ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघन ने संगीता के साथ 30 जून 2020 को सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. देखना होगा कि संगीता के करवाचौथ लुक में वो क्या खास करती हैं.
फेमस टीवी एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने 7 अगस्त को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन रोहित सरोहा के साथ शादी रचाई थी. शादी के दौरान लाल जोड़े में सजीं प्राची ने अपने लुक्स से काफी तारीफें बटोरी थीं. अब फैंस को उनके करवा चौथ लुक का इंतजार है.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने भी कोरोना काल में शादी रचाई थी. सोशल मीडिया पर पूजा की शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. अब देखना होगा कि पूजा का करवा चौथ लुक कैसा होता है.