कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे, अमिताभ बच्‍चन भी अस्‍पताल में भर्ती

महानायक अमिताभ बच्चन को मुबंई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्‍हें कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी बिग बी कई बार रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona pic

कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे( Photo Credit : File Photo)

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को मुबंई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्‍हें कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी बिग बी कई बार रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो COVID-19 पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही बिग बी आखिरी बार फिल्म गुलाबो-सिताबो में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिला. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

Advertisment

बॉलीवुड के ये सितारे हुए कोरोना पॉजीटिव

बंगाली एक्ट्रेस कोएल मल्लिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार भी कोरोनावायरस का शिकार हो गए हैं. टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रही थीं. सिंगर कनिका कपूर और प्रोड्यूसर करीम मोरानी के परिवार में कोरोना वायरस फैल गया था. करीम मोरानी की बेटी और फिल्म अभिनेत्री जोआ भी कोरोना से पीड़ित हो चुका है.

इन अभिनेताओं के स्टाफ तक पहुंचा था कोरोना

आमिर खान का हाउस स्टाफ पॉजिटिव आया था. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर के स्टाफ के दो मेंबर्स में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया था. बोनी कपूर के स्टॉफ में कोरोना संक्रमण हो चुका है. मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित की जा चुकी है.

ठीक हो चुके हैं सभी कलाकार

जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, कनिका कपूर और मोहेना सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

kiran kumar Kareem Morani Amitabh Bachchan corona-virus covid-19 bollywood Bony Kapoor
      
Advertisment