/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/08/sridevi-38.jpg)
Kareena Kapoor, Sridevi, Vidya Balan( Photo Credit : Social Media)
मां की परिभाषा वैसे आज तक कोई नहीं दे पाया है. लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों में प्रयास जरूर किया गया है. आज हम मदर्स डे (Mothers day 2022) पर अपने इस आर्टिकल के जरिए उन कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें मां के किरदार को एक दमदार किरदार दिखाया गया है, जिसमें वो अपने बच्चों के लिए दुनिया से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं, जैसे- श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में मां के किरदार को ऐसा दिखाया जिसमें वो अपनी इच्छाशक्ति के दम पर अंग्रेजी बोलना सीखती हैं और ये लोगों के सामने साफ कर देती हैं कि एक मां कभी कमजोर नहीं होती है, वो आने वाली हर मुश्किल से लड़ सकती हैं.
फिल्म इंग्लिश विंग्लिश
इस फिल्म में श्रीदेवी ने शशि का किरदार निभाया था. जो कि एक मध्यमवर्गीय महिला होती है जिसे अंग्रेजी ना आने के कारण मजाक का पात्र बनना पड़ता है. लेकिन बाद में वो अपनी मेहनत के दम पर अंग्रेजी बोलना सीख लेती है और कमी को पूरा कर लेती हैं.
फिल्म गुड न्यूज
इस फिल्म में बेबो दीप्ति बत्रा नाम की एक सफल जर्नलिस्ट का किरदार निभाते हुए दिखाई देती हैं, जिसमें वो मां की एक अलग ही परिभाषा देती हुई नजर आती हैं. भारतीय सिनेमा में कुछ ऐसी मां भी दिखाई गई हैं जो अपने करियर की राह में बच्चों को बाधा समझती हैं. लेकिन इस फिल्म में इस सोच के विपरित करीना कपूर अपने सफल करियर के बीच मातृत्व को अपनाना चाहती हैं.
फिल्म पा
इस फिल्म में विद्या बालन अमिताभ बच्चन की सिंगल मदर की भूमिका निभाते हुए नजर आती हैं, जो बिना शादी के बच्चे को जन्म देती हैं और लोगों के सामने ये साबित करती हैं कि मां अपने बच्चे के लिए पूरे समाज के खिलाफ जा सकती है. उनकी ये फिल्म मां के एक मजबूत किरदार को दर्शाती है.