logo-image

Bappi Lahiri Songs: बप्पी लहरी के 10 फेमस गाने जो आपको बॉलीवुड के पहले रॉक स्टार की दिलाएंगे याद

'डिस्को डांसर' जैसे लोकप्रिय गाने देने वाले बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की पहचान एक ऐसे संगीतकार की थी, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते थे

Updated on: 16 Feb 2022, 09:38 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू करवाने वाले संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बप्पी दा जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. बप्पी लहरी (बप्पी दा) के निधन से सिनेमाजगत में शोक का माहौल है और सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और आम लोग बप्पी लहरी (Bappi Lahiri Death) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 27 नवम्बर 1952 को कोलकत्ता में जन्मे बप्पी लहरी का असली नाम अलोकेश लहरी था. 'डिस्को डांसर' जैसे लोकप्रिय गाने देने वाले बप्पी लहरी की पहचान एक ऐसे संगीतकार की थी, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते थे.  बप्पी लहरी ने ही बॉलीवुड पॉप का तड़का लगाया और मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपनी जोड़ी जमाई. इस जोड़ी ने बॉलीवुड में ऐसा धमाल मचाया कि आज भी लोग उनके गानों के दीवाने हैं. यहां हम आपके लिए बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के वो गाने लेकर आए हैं जो सदाबहार हैं और आपको पार्टी में अक्सर सुनने को मिल जाते हैं.

बप्पी लहरी के मशहूर गाने (Bappi Lahiri Songs)

आई एम अ डिस्को डांसर

अउआ अउआ कोई यहाँ नाचे

याद आ रहा है

आज रपट जाने दो

यार बिना चैन कहां रे

तम्मा- तम्मा

जवानी जाने मन

रात बाकी

बंबई से आया मेरा दोस्त

जिम्मी जिम्मी