राज कुंद्रा की ज़िंदगी में अब इसके लिए कोई जगह नहीं, ऐसे हुआ खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी ज़िंदगी से इस अहम चीज़ को बेदखल कर दिया है. इस मामले का खुलासा होने के बाद लोगों को काफी हैरानी हो रही है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
18161390 168713160324213 8138687821595541504 n

राज कुंद्रा ने इस अहम चीज़ को ज़िंदगी से किया बेदखल( Photo Credit : @viaanrajkundra Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और मुंबई के जाने- माने बिजनस मैन राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने के बाद लगातार चर्चा में हैं. बीते महीने उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है. लेकिन इस दौरान भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने अपनी ज़िंदगी की अहम चीज़ से दूरी बना ली है. जिसे सुनने के बाद लोगों को काफी हैरानी हो रही है. दरअसल, राज कुंद्रा ने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. इस बात का खुलासा इस तरह हुआ कि लोगों ने सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा के नाम डाला, लेकिन उन्हें उनका अकाउंट नहीं मिला. जिसके बाद लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. माना जा रहा है कि उन्होंने ऐसा लोगों से दूरी बनाने के लिए किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें-

जेनेलिया डिसूजा ने अपने बेटे को पहचानने से कर दिया इनकार, वायरल हुआ Video

गौरतलब है कि राज कुंद्रा जेल जाने से पहले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. वह अक्सर अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ काफी प्यारी तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे. जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद करते थे. लेकिन पॉर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने के बाद उन्हें तारीफ तो दूर की बात, बल्कि उन्हें लोगों से खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. ऐसे में उन्होंने अपने अकाउंट्स को डिलीट कर दिया. जिससे वो लोगों के कमेंट्स से दूर रह सके. 

आपको बता दें कि राज कुंद्रा ने लोगों से दूर रहने के लिए केवल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ही नहीं डिलीट किए. बल्कि उन्होंने फिलहाल किसी भी तरह के पब्लिक इवेंट्स से भी अपने आपको अलग कर लिया. वो किसी भी तरह के इवेंट या मीटिंग अटेंड नहीं कर रहे हैं. हाल ही में शिल्पा को उनके दोनों बच्चों वियान और शमिषा के साथ अलीबाग में स्पॉट किया गया था. जिस दौरान भी राज कुंद्रा साथ नहीं दिखे.

आपको बताते चलें कि राज कुंद्रा को बीते जुलाई के महीने में पॉर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था.  उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद करीब 2 महीने तक जेल में रहने के बाद उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई.

Source : News Nation Bureau

#RajKundra #RajKundraTwitter #RajKKundraInstagram
      
Advertisment