/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/06/ranii-44.jpg)
रानी मुखर्जी( Photo Credit : फोटो साभार- आईएएनएस)
अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) में मां दुर्गा का सार है. साथ ही अभिनेत्री को इस बात की भी खुशी है कि उनकी फिल्म का प्रमोशन दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हुआ है.
मुंबई में शनिवार को देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजनिन दुर्गा पूजा में आई अभिनेत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि 'मर्दानी 2' का पहला लुक और टीजर दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज हुआ है. दुर्गा पूजा के दौरान हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं, जिन्हें शक्ति का प्रतीक माना जाता है और 'मर्दानी 2' में भी मां दुर्गा का सार है. ऐसे में मैं खुश हूं कि 'मर्दानी 2' को लेकर दर्शकों से हम पहली बार दुर्गा पूजा के दौरान बातचीत कर रहे हैं."
'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी शक्तिशाली पुलिस अधिकारी शिवानी रॉय के तौर पर पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ पुलिस अधिकारी शिवानी रॉय की लड़ाई और इसके चलते उनके जीवन की कठिनाइयों और संघर्ष के बारे में दिखाया गया है. फिल्म का प्रोमोशन हैशटैग 'वह नहीं रुकेगी' के साथ किया जा रहा है, जो फिल्म के सार को दर्शा रहा है.
हाल ही में रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' का पहला टीजर रिलीज हुआ. गोपी पुरथन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के इस 38 सेकंड के टीजर में रानी दमदार पुलिस ऑफिसर लुक में नजर आईं. जो एक गुंडे को कहती हैं- अब तू किसी लड़की को हाथ लगा के तो दिखा तूझे इतना मारुंगी की तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता तक नहीं चलेगा.
#Mardaani2 teaser trailer is here... Stars Rani Mukerji... Directed by Gopi Puthran... Produced by Aditya Chopra... 13 Dec 2019 release... #SheWontStop#Mardaani2Teaser: https://t.co/pM4bf9GUPQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2019
मर्दानी 2 फिल्म में रानी मुखर्जी के किरदार का नाम शिवानी शिवाजी रॉय होगा. जो एक ऐसे विलेन से भिड़ेंगी जो बेहद क्रूर है और उसे भगवान का डर भी नहीं है. 'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें रानी ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau