/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/07/the-zoya-factor-69.jpg)
सोनम कपूर और दुलकर सलमान की जोड़ी से सजी फिल्म द जोया फैक्टर का नया रोमांटिक गाना 'काश' रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग को अरजित सिंह और अलिशा मेंडोसा ने मिलकर गाया है. इसे लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने दिया है.
अपनी फिल्म द जोया फैक्टर को सोनम कपूर ने लव एंथम सॉन्ग बताया है. फिल्म के इस गाने में सोनम और दुलकर की केमिस्ट्री आपको पसंद आएगी.
फिल्म की पूरी कहानी जोया (सोनम कपूर) पर बेस्ड है. जिसको उसके पिता 1983 में जीते वर्ल्ड कप का लकी चार्म मानते हैं क्योंकि जोया उसी दिन पैदा हुई थी. इसके अलावा उसे 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम इंडिया का लकी फैक्टर समझा जाता है.
'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) अनुजा चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो