Advertisment

सोनम कपूर ने समझाया Feminism का मतलब, कहा- ब्रा जलाकर मूंछें बढ़ाना फेमिनिज्म नहीं

सोनम (Sonam Kapoor) जल्द ही 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
सोनम कपूर ने समझाया Feminism का मतलब, कहा- ब्रा जलाकर मूंछें बढ़ाना फेमिनिज्म नहीं

सोनम कपूर (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisment

अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक बयान के लिए मशहूर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोनम अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सोनम ने बॉलीवुड से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया. सोनम ने बताया कि जब इंडस्ट्री में मैंने करियर शुरू किया था, तब बहुत सी हिरोइन फेमिनिज्म का सही मतलब नहीं समझती थीं. सोनम कपूर नारीवाद (Feminism) का मतलब समझाते हुए बोलीं कि नारीवाद (Feminism) का मतलब ब्रा जलाकर मूंछे बढ़ाना नहीं है.

यह भी पढ़ें- ऋषि कपूर के फैंस के लिए आई खुशखबरी, इस दिन लौट रहे हैं भारत

सोनम ने आगे बताया, 'मुझसे 12 साल पहले किसी ने पूछा था कि क्या आप फेमिनिस्ट हैं. इसके जवाब में मैंने कहा था, जी हां... मैं फेमिनिस्ट हूं. इस बात को सुनकर मेरी पीआर टीम ने कहा था कि मैं इस तरह नहीं कह सकती हूं. उन्होंने कहा कि लोग आपको ऐसा कहने पर अन-फेमिनन समझेंगे. सोनम ने कहा, 12-15 साल पहले कोई भी हिरोइन खुलकर अपने फेमिनिस्ट होने की बात खुल कर नहीं कहती थी.'

यह भी पढ़ें- 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने से बस इतनी सी दूर है अक्षय कुमार की 'Mission Mangal'

फेमिनिज्म पर आगे बोलते हुए सोनम ने कहा, 'लोगों को फेमिनिस्ट का सही मतलब पता होना चाहिए, इस बात का सही मतलब हर मामले में बराबरी है. फेमिनिजम का मतलब यह नहीं है कि आप अपनी ब्रा जला कर मूंछे बढ़ा लें. बहुत सी हिरोइन फेमिनिज्म का मतलब नहीं समझती थीं, अब समय के साथ सबको ये बात समझ में आ रही है. पुरुषों की तुलना में समाज में महिलाओं के साथ कई मामलों में भेद-भाव होता है. अब उम्मीद है कि अब बदलाव आएगा, बहुत से लोग इस अन्तर को पाटने की कोशिश कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- अब रानू मंडल ने अपनी बेटी के साथ मिलकर गाया गाना, सोशल मीडिया पर हुआ VIDEO VIRAL

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो सोनम (Sonam Kapoor) जल्द ही 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में नजर आएंगी, जो कि लेखक अनुज चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है. इसे अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi Sonam Kapoor The Zoya Factor Trailer Sonam Kapoor On Feminism
Advertisment
Advertisment
Advertisment