डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत रामरहीम की फिल्म 7 अक्टूबर को होगी रिलीज

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रामरहीम अपनी अगली फिल्म के साथ सिनेमा हॉल में धूम मचाने को तैयार है।रामरहीम की एमएसजी: द वारियर लॉयन हार्ट 7 अक्टूबर को सिनेमा घरों में आ रही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत रामरहीम की फिल्म 7 अक्टूबर को होगी रिलीज

फाइल फोटो

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रामरहीम अपनी अगली फिल्म के साथ सिनेमा हॉल में धूम मचाने को तैयार है। रामरहीम की एमएसजी: द वारियर लॉयन हार्ट 7 अक्टूबर को सिनेमा घरों में आ रही है।

Advertisment

उनके अनुसार वो इस फिल्म में पहली बार गुरू के अवतार में नहीं दिखेंगे। इससे पहले एमएसजी और इसके सिक्वल में वो बाबा  के किरदार में थे ।

उनकी एक और फिल्म 'ऑनलाईन बाबा' की भी शुटिंग लगभग समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में के ज़रिए वो लोगों को बताएंगे की
बिना डबल मीनिंग के भी हंसाया जा सकता है।

रामरहीम ने कहा 'एमएसजी: द वारियर लाईन हार्ट फिल्म महज 25 दिन में बन गई थी' इस पिल्म में अभिनय, गायन, निर्देशन, के अलावा रामरहीम 30 अलग विभाग का काम भी देख रहें थे।

Source : Neews State bureau

Gurmeet Ram Raheem msg release date The Warrior: Lion Heart
      
Advertisment