दिवगंत अभिनेता इंदर कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सुसाइड की बात कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई खुद उनकी पत्नी पल्लवी इंदर ने सामने आकर बताई है।
पल्लवी ने बताया कि यह वीडियो इंदर ने निजी तौर पर नहीं बनाई थी, बल्कि ये मूल रूप से फिल्म 'फटी पड़ी है यार' का ही हिस्सा है। यह दुखद है कि लोग फिल्म से जुड़े उनके दृश्य और उनके वास्तविक जीवन को लेकर भ्रमित हो रहे हैं।'
उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का ये सीन लीक हो गया है और इसे ही एक्टर का सुसाइड वीडियो बताकर शेयर किया गया है।
बता दें कि 'वांटेड' में सलमान खान के साथ काम कर चुके इंदर की पिछले साल 28 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी थी।
उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे - 'मासूम' 'गजगामिनी', 'घूंघट', 'मां तुझे सलाम', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'ये दूरियां' में काम किया था
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग और उनके फैन्स अब यही कह रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या की है, जिसकी रिकॉर्डिंग करते हुए उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया है।