कुणाल कामरा को SC का अवमानना नोटिस, 6 हफ्ते में जवाब दें (Photo Credit: फोटो- @kuna_kamra Instagram)
नई दिल्ली:
फेमस कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कुणाल से 6 हफ्तों में जवाब मांगा है. कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के कई ट्वीटस के लिए एटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने अवमानना के मुकदमे की सहमति दी थी. कामरा ने एक ट्वीट में CJI के बारे में उंगली के ज़रिए अश्लील और अपमानजनक इशारा किया था. इससे पहले कुणाल कामरा ने अर्णब गोस्वामी को जमानत मिलने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ पर अपमानजनक टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें: Photo: क्रिसमस से पहले काजोल हुईं कन्फ्यूज, फैंस से पूछा ये सवाल
View this post on Instagram
सुप्रीम कोर्ट ने इसके अलावा के कॉमिक आर्टिस्ट रचिता तनेजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उच्चतम न्यायालय ने अवमानना के अन्य मामलों में हास्य कलाकार कुणाल कामरा, कॉमिक आर्टिस्ट रचिता तनेजा को सुनवाई के दौरान पेश होने से छूट दी है. बता दें कि कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के खिलाफ दायर याचिकाओं में एक याचिका विधि के छात्र श्रीरंग कटनेश्वर्कर ने दायर की है और उन्होंने दावा किया कि 11 नवंबर को कामरा ने ये ट्वीट तब करने शुरू किए जब वर्ष 2018 में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने अग्रिम जमानत याचिका बंबई उच्च न्यायालय द्वारा खारिज करने के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी और शीर्ष अदालत में सुनवाई चल रही थी.
यह भी पढ़ें: चट मंगनी पट शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने दी एक और खुशखबरी, Photo देख समझ जाएंगे आप
याचिका में आरोप लगाया गया कि 11 नवंबर को अर्नब गोस्वामी को शीर्ष अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद कामरा ने फिर कई ट्वीट किए जो उच्चतम न्यायालय के लिए आपमाजनक थे और उन्होंने शीर्ष अदालत की गरिमा को और कम किया. याचिका में दावा किया गया, 'कथित अवमानना करने वाले (कामरा) का ट्विटर पर 17 लाख लोग अनुसरण करते हैं और कथित अवमानना करने वाले ट्वीट को उनका अनुसरण करने वालों ने देखा और कई ने उन्हें रीट्वीट किया.'
(इनपुट- भाषा)