New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/21/the-sky-is-pink-23.jpg)
सोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी फिल्म द स्काई इज पिंक का पहला गाना 'दिल ही तो है' रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग को फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया है.
Advertisment
दिल ही तो है गाने की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा से होती है जिसमें उन्होंने अपने चेहरे को हेलमेट से ढक रखा है. द स्काई इज पिंक के इस रोमांटिक गाने में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री देखने लायक है.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर और संजय दत्त पर भारी पड़े करण देओल, पहले दिन की अच्छी शुरुआत
बता दें कि द पिंक इज स्काई की कहानी मोटिवेशनल स्पीकर आईशा चौधरी की है.'द स्काई इज पिंक' एक रोमांटिक ड्रामा आधारित फिल्म है, जिसमें प्रियंका और फरहान अख्तर दंपत्ति के रूप में नजर आएंगे. वे अपनी बेटी (जायरा वसीम) को पल्मोनरी फाईब्रोसिस की वजह से खो देते हैं.
Source : News Nation Bureau