/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/25/jahnavi-kapoor-uljh-12.jpg)
release date of film Uljh( Photo Credit : File photo)
जान्हवी कपूर की फिल्म उल्झ का रिलीज डेट आगे बढ़ गया है, फिल्म में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म मेकर फिलहाल फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं. फिल्म 'उलझ' एक यंग डिप्लोमैट, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के जीवन पर आधारित कहानी है. यह फिल्म इस अधिकारी के करियर और निजी जीवन में आने वाली चुनौतियों और जटिलताओं को दिखाती है. अपने मनोरंजक टीज़र से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए, जान्हवी कपूर ने इस फिल्म में एक पावर पैक्ड एक्टिंग के साथ दिखाई देंगी.
2 अगस्त 2024 को फिल्म होगी रिलीज
फिल्म के सारे कैरेक्टर उनके विभिन्न पहलुओं को उजागर करता है. इस फिल्म में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी सहित कई दमदार एक्टर है. टैलेंटेड परवेज शेख और सुधांशु सरिया द्वारा लिखित और अतीका चौहान के डॉयलाग्स से लैस उलझ एक थॉट प्रोवोकिंग और इमेजिंग फिल्म सिनेमाई एक्सपीरियंस होने का वादा करता है. तो अभी से अपने कैलेंडर में 2 अगस्त 2024 का रिमाइंडर लगा लीजिए, क्योंकि यह फिल्म लोगों का खूब मनोरंजन करने वाली है.
Source : News Nation Bureau