/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/22/the-lion-king-41.jpg)
बॉक्स ऑफिस पर The Lion King ने दमदार कमाई करते हुए अपने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. द लायन किंग साल 1994 में रिलीज हुई डिज़्नी की सुपरहिट एनिमेशन फिल्म 'द लायन किंग' का रीमेक है.
फिल्म ने अपने पहले वीक के पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 11.06 करोड़, दूसरे दिन 19.15 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 24.54 करोड़ कमाए. फिल्म की कुल कमाई अब 54.75 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं इस फिल्म की वजह से कबीर सिंह और ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 की कमाई पर असर पड़ा है.
#TheLionKing sets the BO on 🔥🔥🔥... Proves all forecasts/predictions wrong, as biz crosses ₹ 50 cr in 3 days... Trends much, much better than #TheJungleBook <₹ 40.19 cr>... Fri 11.06 cr, Sat 19.15 cr, Sun 24.54 cr. Total: ₹ 54.75 cr. India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019
फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है.इस बार फिल्म की कहानी में सिम्बा अपने पिता मुफासा के बाद खुद को प्राइड लैंड के राजा के रूप में सफल करता दिखाई देगा. साथ में उसे अपने अंकल सकार से भी निपटना होगा जो उसके खिलाफ षड्यंत्र करता दिखाई देगा.
Source : News Nation Bureau