Arjun Kapoor ने कैरेक्टर पर सवाल उठाए जाने के बाद दी सफाई

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिन एक्टर उस समय चर्चा में आ गए, जब वरुण धवन ने' कॉफी विद करण 7' में अर्जुन के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर दिए. जिस पर हाल ही में अर्जुन ने प्रतिक्रिया दी है.

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिन एक्टर उस समय चर्चा में आ गए, जब वरुण धवन ने' कॉफी विद करण 7' में अर्जुन के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर दिए. जिस पर हाल ही में अर्जुन ने प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
arjun kapoor

अर्जुन कपूर ने वरुण धवन के कमेंट पर दिया जवाब( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिन वो तब सुर्खियों में छा गए, जब वरुण धवन (Arjun Kapoor Varun Dhawan) ने करण जौहर के फेमस शो 'कॉफी विद करण 7' (Varun Dhawan in koffee with karan 7) में सबके सामने अर्जुन के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा कर दिया था. जिसके बाद अब अर्जुन ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है. जो इस समय चर्चा में आ गया है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

दरअसल, हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Arjun Kapoor instagram page) से कुछ तस्वीरें साझा की. जिसके साथ उन्होंने लिखा, "नई फिल्म नई वाइब." जिस पर सबसे पहले कमेंट करते हुए वरुण धवन लिखते हैं, "क्या इंसान हो आप." फिर क्या था, अर्जुन भी बिना जवाब दिए कैसे रहते. उन्होंने लिखा, "@varundvn तुम्हारे कॉफी पीते-पीते मेरे लिए दिए गए डिस्क्रिप्शन से बिल्कुल अलग इंसान हूं मैं." जिसके बाद से उनकी तस्वीरों (Arjun Kapoor latest photos) के साथ-साथ बयान चर्चा में बना हुआ है. 

गौरतलब है कि बीते दिनों वरुण धवन जब अनिल कपूर (Varun Dhawan Anil Kapoor) के साथ KWK7 पहुंचे थे, तो उन्होंने अर्जुन को लेकर ऐसी बात कही थी. जिसमें एक्टर ने कहा था कि अर्जुन गपशप करने वाले और फ्लर्ट करने वाले इंसान हैं. यहां तक कि वरुण ने दावा किया था कि अर्जुन महिलाओं से ऑनलाइन फ्लर्ट करते हैं. जिस पर रिएक्शन देते हुए अनिल कपूर ने कहा था, 'उसका ब्रेकअप हो जाएगा'. हालांकि, इस पर भी वरुण ने तुरंत बोला था, 'नहीं नहीं वो नहीं होगा.' खैर, अब जब बात अर्जुन की फिल्म से ही शुरू हुई है, तो आपको उनकी आने वाली फिल्मों (Arjun Kapoor upcoming movies) के बारे में बताते चलते हैं. जिनमें 'कुत्ते' (Kuttey), 'द लेडी किलर' (The Lady Killer), 'कनेड़ा' (Kaneda) का नाम शामिल है. फैंस को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. 

Koffee With Karan kwk Varun Dhawan Anil Kapoor Arjun Kapoor varun dhawan and arjun kapoor
Advertisment