The Kerela Story BO Collection: विवादों के बीच भी फिल्म ने कर दिया कमाल, की इतनी कमाई  

जब से फिल्म 'द केरला सटोरी' (The Kerela Story) का ट्रेलर आउट हुआ है, यह फिल्म कंट्रोवर्सी (The Kerela Story controversy) में घिरी हुई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
the kerala story review 01

The Kerela Story BO Collection( Photo Credit : Social Media)

The Kerela Story Box Office Collection: जब से फिल्म 'द केरला सटोरी' (The Kerela Story) का ट्रेलर आउट हुआ है, यह फिल्म कंट्रोवर्सी (The Kerela Story controversy) में घिरी हुई है. लेकिन विवादों के बीच भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. बता दें कि,  सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 मई को रिलीज़ हुई थी और सीधे नौ दिनों में, फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. साथ ही यह फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. 

Advertisment

'द केरला स्टोरी' (The Kerela Story) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Kerela Story Box Office Collection) के बारे में बात करें तो,  शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म 10वें दिन 23 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है और कुल कलेक्शन 135.99 करोड़ रुपये हो सकता है. अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है क्योंकि यह लगातार 150 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रही है.  इसके साथ, द केरला स्टोरी 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है. फिल्म कई विवादों में घिरी रही है, लेकिन इससे फिल्म के बीओ प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है. 

यह भी पढे़ं - Priyanka Chopra Ruffle Saree : OMG! परिणीति की सगाई में प्रियंका चोपड़ा ने वियर की इतनी महंगी साड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerela Story)  के बारे में बात करें तो, फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) , योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इधानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म केरल में गैर-मुस्लिम लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली कई याचिकाएं दायर की गईं, लेकिन कुछ भी फिल्म की रिलीज को रोक नहीं पाया. 

Sudipto Sen the kerala story box office The Kerala Story Adah Sharma the kerala story release The Kerala Story controversy Bollywood News
      
Advertisment