The Kerala Story: डायरेक्टर सुदीप्तो सेन अस्पताल में भर्ती, फिल्म के प्रमोशन पर लगी रोक

निर्देशक फिल्म को लेकर लगातार व्यस्त रहने के कारण वो बीमार पड़ हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Sudipto Senj hospitalised

Sudipto Senj hospitalised ( Photo Credit : Social media)

 'द केरल स्टोरी' (The kerala story)  के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बैन और विरोध के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. बताया जा रहा है, इसका डायरेक्टर पर अतिरिक्त प्रभाव पड़ा, जिस वजह से वो बीमार पड़ गए हैं. 'द केरला स्टोरी' के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen hospitalised) को जगह जगह जाना पड़ा, जिस वजह से वो बीमार पड़ गए हैं. एक समाचार पोर्टल के अनुसार, निर्देशक फिल्म को लेकर लगातार व्यस्त रहने के कारण वो बीमार पड़ हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल फिल्म के प्रमोशन पर रोक लगा दी गई है और उनके ठीक होने के बाद, फिर से फिल्म का प्रमोशन किया जाएगा और कथित तौर पर वो इसके लिए 10 शहरों का दौरा करेंगे. 

Advertisment

सुदीप्तो सेन ने लोगों से की थी अपील

द केरला स्टोरी' 5 मई को रिलीज़ हुई, जिसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं. फिल्म केरल की चार महिलाओं की कहानी बताती है, जिन्हें इस्लाम में परिवर्तित होने और इस्लामिक स्टेट के उग्रवादी इस्लामवादी समूह (ISIS) में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. इसे बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा और तमिलनाडु में चल रहे बैन का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-Kailash Kher : 'तमीज सीखो...' खेलो इंडिया इवेंट में बुरी तरह भड़के कैलाश खेर, CM योगी का भी लिया नाम

Naysayers पर प्रतिक्रिया करते हुए, सुदीप्तो (Sudipto Sen) ने ईटाइम्स से कहा था, “मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं, कृपया फिल्म देखें और अपनी राय बनाएं. एक फिल्म अच्छी या बुरी हो सकती है. हमें बदनाम करके, लोग वास्तव में ऐसा करके कई दशकों से आतंकवाद का शिकार हो रही महिलाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. ''वहीं फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा की अगर बात करें तो उनकी एक्टिंग को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. 

Source : News Nation Bureau

Sudipto Sen The Kerala Story the kerala story director hos[italised the kerala story movie the kerala story director Latest Hindi news news nation bollywood news
      
Advertisment