Advertisment

The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' के क्रू मेंबर को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरला स्टोरी' इन दिनों काफी चर्चा में है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
The Kerala Story  1

The Kerala Story( Photo Credit : social media)

Advertisment

The Kerala Story: डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरला स्टोरी' इन दिनों काफी चर्चा में है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. फिल्म रिलीज से पहले ही अपनी कहानी को लेकर काफी विवादों में है. अब इसके एक क्रू मेंबर को जान स मारने की धमकी मिली है. इस घटना की डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को दी है. फिल्म के क्रू मेंबर को एक अज्ञात फोन से कॉल आया है, जिसमें शख्स ने उन्हें अकेले घर से बाहर न निकलने की धमकी दी थी. इस फोन कॉल के बाद फिल्म के क्रू मेंबर डरे हुए हैं.

घर से बाहर मत निकलना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फिल्म 'द केरला स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को बताया कि फिल्म से जुड़े एक क्रू मेंबर्स में को अनजान नंबर से मैसेज मिला कि 'घर से अकेले बाहर न निकलें और ये कहानी दिखाकर उन्होंने अच्छा काम नहीं किया है.' शिकायत के बाद पुलिस ने क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. 

फिल्म पर मचा है बवाल

'द केरला स्टोरी' केरल राज्य बड़े स्तर पर हुए धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि कैसे राज्य में 32000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उन्हें आतंकी संघठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था. फिल्म में अदा शर्मा ऐसी ही एक लड़की का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को लेकर राजनीतिक पार्टियों में भी विवाद देखने को मिल रहा है. 

इन राज्यों में बैन हुई फिल्म

विपक्ष के विरोध के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने इस पर बैन लगा दिया था. वहीं तमिलनाडु थिएटर और मल्टीप्लेक्स ओनर्स एसोसिएशन द्वारा फिल्म को बैन करने पर इसकी कमाई पर असर देखने को मिला था. दूसरी ओर यूपी और एमपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 4 दिन में 'द केरला स्टोरी' ने 45 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

Sudipto Sen the kerala story box office The Kerala Story the kerala story movie द केरला स्टोरी अदा शर्मा द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस Adah Sharma The Kerala Story controversy the kerala story news
Advertisment
Advertisment
Advertisment