The Kerala Story Budget: इतने करोड़ में बनी है 'द केरला स्टोरी', बॉक्स ऑफिस पर छाप रही नोट

लोग 'द केरला स्टोरी' का बजट (The Kerala Story Budget) जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
The Kerala Story Budget

The Kerala Story Budget( Photo Credit : social media)

The Kerala Story Budget: हाल में रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) काफी चर्चा में है. फिल्म को लेकर पूरे देश में विवाद भी बना हुआ है. ये फिल्म धार्मिक और राजनीतिक मुद्दे उठाती है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने लीड रोल प्ले किया है. शालिनी उन्नीकृष्णन (Shalini Unnikrishnan) के किरदार में अदा छा गई हैं. इसके अलावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. ऐसे में अब लोग 'द केरला स्टोरी' का बजट (The Kerala Story Budget) जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Advertisment

इतना है केरला स्टोरी का बजट
सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) एक कम बजट की फिल्म है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'द केरला स्टोरी' मात्र 40 करोड़ में बनी है. फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते से भी कम समय में अपने बजट से भी ज्यादा कमाई कर ली है. रिलीज के पांचवे दिन पहले सोमवार को 'केरला स्टोरी' ने 50 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली थी. बजट का औसत निकालने के बाद ये फिल्म अब धीरे-धीरे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने 30 लाख रुपये फीस चार्ज की है. 

यैे हैं फिल्म के कलाकार
'द केरला स्टोरी' में कोई बड़ा सुपरस्टार भी नहीं है. हालांकि, अपने विवादित कॉन्सेप्ट के चलते इसे काफी चर्चा मिल रही है. फिल्म में अदा शर्मा( Adah Sharma), योगिता बिहानी (Yogita Bihani), सोनिया बलानी (Sonia Balani) और सिद्धि इडानी (Siddhi Idnani) अहम रोल में हैं. फिल्म को विपुल अमृतलाल ने प्रोड्यूस किया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

क्या है केरला स्टोरी की कहानी? 
बता दें कि 'द केरला स्टोरी' केरल राज्य में हुए धर्मांतरण पर आधारित है. फिल्म में दावा किया गया है कि केरल में करीब 32, हजार महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाया गया था. इसके बाद उन महिलाओं को सीरिया के इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS भेज दिया गया. ऐसे में फिल्म के कॉन्सेप्ट पर कई राजनीतिक पार्टियों ने बवाल मचा दिया है. 

the kerala story box office the kerala story collection the kerala story budget the kerala story bo the kerala story movie द केरला स्टोरी बजट द केरला स्टोरी अदा शर्मा Adah Sharma The Kerala Story controversy the kerala story news
      
Advertisment