Advertisment

यंग जनरेशन को पछाड़ने के लिए रेस में भाग रहे हैं Anupam Kher

अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (Anupam Kher The Kashmir Files) की रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं. इस बीच हाल ही में उनका बयान सामने आया है. जिसे सुनकर लग रहा है कि वो यंग जनरेशन को पछाड़ने की रेस में भाग रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
anupam kher

अनुपम खेर ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (Anupam Kher The Kashmir Files) की रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें खूब सराहना मिली. एक्टर की ये फिल्म न केवल लोगों के दिलों को छू गई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई बेहतरीन फिल्मों को पछाड़ दिया. जिसके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher on working) को तमाम यंग कलाकारों से कंपेयर किया जाने लगा. वहीं, अब हाल ही में अनुपम खेर ने खुद इस पर बात की है. जिसमें उन्होंने ये कहकर चौंका दिया है कि वो यंग जनरेशन को पछाड़ने की रेस में भाग रहे हैं. 

अनुपम ने ये सारी बातें अपने एक हालिया इंटरव्यू (Anupam Kher interview) में कहीं हैं. जिसमें उन्होंने कहा, "जब तक आप खुद को असहज नहीं करेंगे, आप खुद को और दूसरों को कैसे प्रेरित करेंगे? उम्र सिर्फ एक संख्या है. आज सब कुछ संभव है. आपको बस खुद को अनुशासित करने और केंद्रित रहने की जरूरत है. इसलिए मैंने अपनी फिटनेस पर काम करने का फैसला किया. मेरी प्रतिस्पर्धा मेरी उम्र के लोगों से नहीं, युवाओं से है."

इसके अलावा अनुपम का एक और बयान (Anupam Kher latest statement) चर्चा में बना हुआ है. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता तीन सालों तक रिटायरमेंट डिप्रेशन में चले गए थे. वो खुशनसीब हैं कि वो जिस प्रोफेशन में हैं, उसमें रिटायरमेंट नहीं होती. एक्टर का कहना था कि अभी उन्हें लंबी पारी खेलनी है, जिसके लिए उन्हें फिट रहना होगा. अनुपम के इन बयानों से पता चल रहा है कि वो यंग जनरेशन को पछाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

खैर, आपको बताते चलें कि अनुपम के पास कई फिल्में (Anupam Kher upcoming films) हैं. जिनमें 'द सिग्नेचर', 'ऊंचाई', 'कार्तिकेय 2', 'शिव शास्त्री बलबोआ', 'मूंगीलाल रॉक्स', 'कनेक्ट' का नाम शामिल है. जिनका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वे अक्सर एक्टर की इन फिल्मों के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहते हैं. 

Anupam Kher Anupam Kher fitness Anupam Kher age Anupam Kher films
Advertisment
Advertisment
Advertisment