New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/09/thekapilsharmashow-75.jpg)
'द कपिल शर्मा शो' में पत्नी और बेटे के साथ शत्रुघ्न सिन्हा (फोटो: ट्विटर)
अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का कहना है कि उनके जुड़वां बेटों लव और कुश का नामकरण दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने किया था. शत्रुघ्न ने इसका खुलासा 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सेट पर किया.
Advertisment
शत्रुघ्न के तीन भाइयों के नाम पौराणिक राम, लक्ष्मण और भरत के नाम पर रखे गए. शत्रुघ्न जब जुड़वां बेटों के पिता बने तो मनोज कुमार ने बच्चों का नाम लव और कुश रखा.
ये भी पढ़ें: राकेश रोशन से इरफान खान तक, पिछले 1 साल में कैंसर का शिकार हुए ये 5 बॉलीवुड स्टार्स
शत्रुघ्न ने कहा, 'इससे पहले कि मैं और पूनमजी (शत्रुघ्न की पत्नी) बेटों का नाम सोच पाते, मनोज कुमार ने बेटों का नाम रख दिया और कहा, 'रामायण में अब लव-कुश आ गए.'
Source : IANS