कपिल शर्मा पर भारी पड़ा उन्हीं का मजाक, कहा- 6 महीने से कर रहा हूं...

इसके अलावा शो में किच्चा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह डायरेक्टर बनने आए थे लेकिन एक्टर बन गए. सुदीप ने बताया कि वह इससे पहले इंजीनियर थे.

इसके अलावा शो में किच्चा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह डायरेक्टर बनने आए थे लेकिन एक्टर बन गए. सुदीप ने बताया कि वह इससे पहले इंजीनियर थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कपिल शर्मा पर भारी पड़ा उन्हीं का मजाक, कहा- 6 महीने से कर रहा हूं...

The Kapil Sharma Show: फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में कपिल अक्सर अपने गेस्ट की टांग खिंचते हुए नजर आते हैं. इस बार कपिल के शो में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप, सुनील शेट्टी और आकांक्षा सिंह अपनी फिल्म पहलवान को प्रमोट करने पहुंचे. लेकिन इस बार कपिल को उनका मजाक उनपर ही भारी पड़ गया.

Advertisment

दरअसल, शो में पहुंचे किच्चा से कपिल ने सवाल करते हुए पूछा कि सुदीप क्या आपने अपनी फिल्म पहलवालन के लिए 15 किलो वजन कम किया है. जिस पर सुदीप हामी भरते हैं. तभी कपिल कहते हैं कि वे 6 महीनों से 2 किलो वजन कम करने में लगे हैं लेकिन नहीं हो पा रहा है. कपिल, आगे बताते हैं कि उन्होंने अपना वजन एक दिन पहले तोला था तो वह और 800 ग्राम ज्यादा दिखाई दे रहा था.  

यह भी पढ़ें: VIRAL: टीवी के बाद अब बड़े पर्दे पर हो रही है 'शक्तिमान' की एंट्री, ये एक्टर निभाएगा किरदार

इसके अलावा शो में किच्चा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह डायरेक्टर बनने आए थे लेकिन एक्टर बन गए. सुदीप ने बताया कि वह इससे पहले इंजीनियर थे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Suniel Shetty The Kapil Shamra Show Kapil Shamra Sudeep Keecha
Advertisment