Project K: सुपरहीरो बने नजर आए प्रभास, जारी हुआ 'प्रोजेक्ट के' से धांसू लुक

फिल्म 'प्रोजेक्ट K' के बारे में बात करें तो नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म 'महानती' बनाने वाले नाग अश्विन इसके डायरेक्टर कर रहे हैं. यह फिल्म भारी भरकम बजट पर बन रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Prabhas Look Form Project K

Prabhas Look Form Project K( Photo Credit : Social Media)

Prabhas Look Form Project K: साउथ स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) काफी चर्चा में है. इस फिल्म को लेकर फैंस भी काफी कन्फ्यूज हैं क्योंकि अभी तक फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. साथ ही मेकर्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर रहे हैं. आज 19 जुलाई को मेकर्स ने प्रभास (Prabhas) का फर्स्ट लुक जारी किया है. 'प्रोजेक्ट के' फर्स्ट लुक में प्रभास किसी सुपरहीरो (Prabhas Superhero Look) जैसे नजर आ रहे हैं. सॉलिड बॉडी के साथ धांसू लुक में बाहुबली स्टार ने फैंस को इम्प्रेस कर लिया है. 

Advertisment

वैजयंती मूवीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये पोस्टर शेयर किया गया है. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया- हीरो आ गया है....अब खेल बदलेगा..यह #ProjectK से रेबेल स्टार #प्रभास हैं. पहली झलक 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) में दिखाई जाएगी. #WhatisProjectK जानने के लिए बने रहें. पोस्टर में प्रभास किसी सुपरहीरो जैसे नजर आ रहे हैं. एक्टर की बॉडी पर स्टील का बना आउटफिट है और लंबे बालों का जूड़ा बंधा है. एक्टर की सॉलिड बॉडी देख फैंस फिल्म में एक्शन और स्टंट का अंदाजा लगा सकते हैं. पोस्टर से ही प्रभास ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. 

इससे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक जारी किया था. फिल्म में दीपिका प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी. 'प्रोजेक्ट के' (Project K) में दीपिका पठान की तरह एक्शन मोड में नजर आएंगी. एक्ट्रेस काफी इम्प्रेसिव लग रही थीं. 

'प्रोजेक्ट के' को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. ये एक बड़े बजट की फिल्म है जो प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज के अंडर बन रही है. फिल्म में साउथ और बॉलीवुड के कई सितारे नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड से शंहशाह अमिताभ बच्चन भी इसका अहम हिस्सा हैं. तमिल स्टार कमल हासन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं दिशा पटानी भी एक खास रोल में दिखेंगी.  

फिल्म प्रोजेक्ट K के बारे में बात करें तो नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म 'महानती' बनाने वाले नाग अश्विन इसके डायरेक्टर कर रहे हैं. भारी भरकम बजट पर बन रही ये पैन इंडिया फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. 

Source : News Nation Bureau

Project K Teaser Rebel Star प्रोजेक्ट के दीपिका पादुकोण Deepika Padukone what Is Project K प्रभास bahubali prabhas Project K Star cast Prabhas Project K stars Project K प्रभास लुक Prabhas Superhero Look Project K news project k release
      
Advertisment