/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/29/31-twinkle.png)
ट्विंकल खन्ना
'फनी बोन्स' ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री और लेखक ट्विंकल खन्ना आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। ट्विंकल अपने पिता राजेश खन्ना के साथ अपना जन्मदिन शेयर करती हैं। भले ही ट्विंकल ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में ना की हो लेकिर आज ट्विंकल एक सफल लेखक और इंटीरियर डिजाइन भी हैं।
इंडस्ट्री में ट्विंकल अपने ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। आमतौर पर ट्विंकल देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय जाहिर जरूर करती हैं। अभी हाल ही में सलमान खान को लेकर किए गए ट्वीट के कारण चर्चा में थी। तो आईये जानते हैं ट्विंकल के कुछ ट्वीटी ट्विट के बारें में-
1. मजाक बनाया सलमान का, फैन्स ने बना दिया उनका मजाक
ट्विंकल को सलमान खान पर तंज कसने के लिए उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया। दरअसल अपने लेटेस्ट कॉलम में उन्होंने कुछ सिलेब्स के लिए मेट्रीमोनियल ऐड्स दिया है। जिसमें सलमान के लिए उन्होंने लिखा, 'भारत के सबसे उम्रदराज एलिजिबल बैचलर, डैशिंग, मांसाहारी, सफल खानदानी लड़के, जो डांस, ड्रामा और आर्ट में परफेक्ट हैं, उनके लिए सुंदर, लंबी और कम बोलने वाली लड़की चाहिए। क्योंकि लड़का ज्यादा बक-बक नहीं सुन सकता। जाति का कोई बंधन नहीं। संपर्क करें: Sultan@Bhaijaan.com.
To all the Bhai fans 'Merry Christmas' #TrollProofpic.twitter.com/jAilgq1ZfA
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) December 25, 2016
2. ट्विंकल ने थियेटर में राष्ट्रगान चलाने के फैसले पर सवाल उठाये
ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'मैं अभी यह बात नहीं समझ पा रही हूं कि मुझ पर उस वक्त भी क्यों जबरन देशभक्ति थोपने की कोशिश की जा रही है जब मैंने 'बेफिक्रे' जैसी फिल्म की टिकट खरीदी है और मैं रणवीर सिंह को रेड अंडरवियर में देखने जा रही हूं.'
Feeling patriotic when you've booked tickets for Befikre and are about to see Ranveer Singh in his red underwear? https://t.co/vEc933bESKpic.twitter.com/o1N47tYOOa
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) December 11, 2016
3. वहीं नोटबंदी के फैसले पर भी ट्विंकल पीछे नहीं रही
उन्होंने लिखा, 'नोटबंदी नाम की कड़वी गोली को निगलिए, सबूतों को छुपाने के लिए कैश ऑन डिलीवरी प्रोसेस को भूल जाइए और अपने क्रेडिट कार्ड से एक वाइब्रेटर खरीद लीजिए।'
4. पाकिस्तान का बैगनी बम ताहेर शाह
ट्विंकल ने पाकिस्तान के ताहेर शाह के मजे लेते हुआ लिखा,' पाकिस्तान को किसी न्यूक्लियर बॉम की जरुरत नहीं है, वह सिर्फ अपना बैंगनी बम गिरा सकते हैं #TaherShah'
Pakistan doesn't need nuclear weapons they can just drop this purple bomb on us #TaherShahpic.twitter.com/uSo2LfDF7s
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 9, 2016
5. ट्विंकल ने ऋषि कपूर के बर्थ डे पर ट्वीट कर सबको चौंका दिया
ट्विंकल ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अंकल! भगवान करे आपकी उम्र बढ़े, आप विवेकी हों और नीतू आंटी को परेशान करना बंद कर दें। इसके जवाब में ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'थैंक्यू। नीतू को तो मैं बाद में देख लूंगा। पहले आप मुझे सताना बंद करें।'
यह भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना का खुलासा, शादी से पहले अक्षय के गे होने की मिली थी खबर
अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी हैं। दोनों के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।
आपको बता दें कि अभिनेत्री से इंटीरियर डिजाइनर और लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना की नई किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' को इंडियन बेस्टसेलर की लिस्ट में रखा गया है। उनकी पहली किताब 'मिसेज फन्नीबोन्स' पिछले साल खूब बिकी थी।
यह भी पढ़ें- सलमान खान का मजाक बनाने पर ट्विटर पर ट्रोल हुईं ट्विंकल खन्ना
Source : News Nation Bureau