Mrs Chatterjee Vs Norway: रानी मुखर्जी की फिल्म का पहला गीत 'शुभो-शुभो' हुआ आउट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को कौन नहीं जानता. रानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Rani Mukerji on the response for Mrs  Chatterjee Vs Norway trailer0 This is probably the first time

Mrs Chatterjee Vs Norway( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को कौन नहीं जानता. रानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी हैं. रानी ने अपने एक्टिंग टैलेंट से काफी दर्शकों का दिल जीता है. साथ ही अब रानी अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के साथ फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. साथ ही, आज फिल्म का नया गाना "शुभो शुभो" रिलीज कर दिया गया है. रीमेक  साउंडट्रैक के समय में अमित त्रिवेदी का ये गाना दर्शकों के दिल को छू जाता है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का पहला गीत शुक्रवार यानी आज रिलीज किया गया है. रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ने अपने ट्रेलर के साथ पहले ही सही नोट हिट कर दिया है और अब इसका पहला गाना केवल उम्मीदों को बढ़ाता है. "शुभो शुभो" जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेने के बारे में एक गीत है क्योंकि कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा. गाने के सॉफ्ट बीट्स कानों को सुकून देने वाले हैं. 

गाने के वीडियो में रानी मुखर्जी के किरदार देबिका को नॉर्वे में अपनी नई जिंदगी में बसते हुए दिखाया गया है. यह उस समय को दर्शाता है जब सागरिका भट्टाचार्य, जिस महिला पर फिल्म आधारित है, अपने पति और बच्चों के साथ अपने जीवन का आनंद ले रही थी, इससे पहले कि नॉर्वे के बाल कल्याण अधिकारियों ने 2011 में उनके बच्चों को जबरन उनसे ले लिया.

गाने के बारे में बात करते हुए संगीतकार अमित त्रिवेदी ने कहा, "संगीत मूड बदल सकता है. यह उन भावनाओं पर जोर देता है जो भीतर रहती हैं. मैने शुभो शुभो के लिए सही मूड और रागों को चुना है, जो देबिका के किरदार के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है."

यह भी पढ़ें - Bheed Teaser Out: राजकुमार राव की फिल्म 'भीड़' का टीजर हुआ आउट, ये सितारे भी आए नजर

फिल्म के बारे में बात करें तो,  'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' रानी मुखर्जी के लिए एक 'विशेष' फिल्म है. फिल्म को लेकर उन्होंने एक बयान में कहा था, " 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' बहुत खास है. मैं ट्रेलर पर अपने फैंस का रिएक्शन देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती” 

आपको बता दें कि, आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Mrs Chatterjee Vs Norway songs Entertainment News news-nation Rani Mukerji amit trivedi music shubho shubho song amit trivedi Shubho Shubho bollywood songs news nation tv bollywood Bollywood News
      
Advertisment