Tiger 3: बेहद शानदार होने वाला है 'टाइगर 3' का पहला सॉन्ग, टीजर हुआ रिलीज

'टाइगर 3' (Tiger 3) का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' आज रिलीज हो गया है. सॉन्ग में फिल्म की मेन जोड़ी  सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की एवरग्रीन जोड़ी की केमेस्ट्री देखी जा सकती है.

author-image
Divya Juyal
New Update
tiger 3

Tiger 3( Photo Credit : Social Media)

Tiger 3: मोस्ट अवेटेड 'टाइगर 3' (Tiger 3) के पहले गाने की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है, फैंस एक्साइटमेंट के साथ पहले गाने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के पहले गाने का नाम है 'लेके प्रभु का नाम'. यह गाना एक पार्टी नंबर होने का वादा करता है. सॉन्ग में फिल्म की मेन जोड़ी  सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की एवरग्रीन जोड़ी की केमेस्ट्री देखी जा सकती है. इसके अलावा, यह गाना सलमान और पॉपुलर सिंगर  अरिजीत सिंह के बीच पहली बार सहयोग का प्रतीक है. हाल ही में जारी किए गए टीजर में सलमान और कैटरीना के ग्लैमरस अवतार की एक झलक दिखाई गई है. 

Advertisment

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' के गाने 'लेके प्रभु का नाम' का टीजर आउट हो गया है
शुक्रवार, 20 अक्टूबर को, मेकर्स ने 'टाइगर 3' के मोस्ट अवेटेड एल्बम के पहले ट्रैक के टीजर को आउट किया. गीत, 'लेके प्रभु का नाम' का संगीत, प्रीतम की रचना है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने इस ट्रैक को अपनी दिलकश आवाज दी है. टीजर में सलमान खान और कैटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री की झलक मिलती है, जिन्होंने पास्ट में पॉपुलर चार्टबस्टर्स दिए थे, अब स्पाई जोड़ी टाइगर और जोया के रूप में फिर से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. यह गाना 23 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

गाने के टीजर ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है, और उनकी एक्साइटमेंट यूट्यूब कमेंट सेक्शन में साफ देखी जा सकती है. एक फैन ने कहा, ''पहली बार अरिजीत सिंह सलमान खान के लिए गा रहे हैं. यह महाकाव्य है और हमेशा याद रखा जाने वाला गाना है,” जबकि दूसरे ने लिखा, “टाइगर 3 = सलमान + अरिजीत + कैटरीना = हर समय सुपरहिट गाने.” एक यूजर ने कहा, "यह गाना तुरंत चार्टबस्टर होगा."

Katrina Kaif Entertainment News in Hindi Tiger 3 Salman Khan bollywood Emraan Hashmi
      
Advertisment