सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

इस फिल्म के साथ रितेश और सिद्धार्थ चार साल बाद साथ काम कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

फिल्म 'मरजावां' (फोटो- Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की आगामी फिल्म 'मरजावां' (Marjaavaan) अब 2 अक्टूबर की जगह 22 नवंबर को रिलीज होगी. रिलीज की तारीख ऋतिक रोशन और टाईगर श्रॉफ की फिल्म 'वार' से क्लैश की वजह से आगे बढ़ाई गई है. इसके साथ ही दर्शकों को इस फिल्म में 'एक विलेन' की जोड़ी को दोबारा लड़ते हुए देखने का मौका मिलेगा.

Advertisment

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, 'Main maaroonga MARR Jaayega! Dubaara janam lene se DARR Jaayega! MASS MASALA MILAP.'

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयरस्‍ट्राइक अब रुपहले पर्दे पर, दिखेगी एयरफोर्स के जांबाजों की बहादुरी

फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी ने कहा, ''मरजावां' एक शक्तिशाली एक्शन, प्रेम कहानी है जिसमें प्रमुख तौर पर सिद्धार्थ और रितेश के बीच की लड़ाई को हाईलाईट किया है. रितेश एक बौने खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और उनके वीएफएक्स से उम्मीद है कि उसे लोग पसंद करेंगे. यह एक्शन, रोमांस, डायलॉग और मसाला से भरी फिल्म है.'

यह भी पढ़ें- 150 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है 'मिशन मंगल', जानिए पूरा कलेक्शन

यह फिल्म भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज) और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित है. फिल्म में तारा सुतारिया और रकुल प्रीत भी है. इस फिल्म के साथ रितेश और सिद्धार्थ चार साल बाद साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 'एक विलेन' में साथ काम किया था. इस फिल्म में भी रितेश एक किलर की भूमिका में दिखे थे.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ritesh Deshmukh Siddharth Malhotra bollywood news hindi Marjaavaan Marjaavaan Release Date
      
Advertisment