Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
Pahalgam Attack: क्वाड समिट ने की पहलगाम हमले की निंदा, 26 लोगों के प्रति जताई संवेदना
Weather News: UP सहित इन राज्यों में होगी बारिश, पहाड़ी इलाकों में बरसात ने मचाई तबाही, जानें अपने प्रदेश का हाल
आपकी सेहत को इस तरह खा रहा है Plastic, जानिए कैसे कर रहा है शरीर में एंट्री
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी

बैटमैन, सुपरमैन हो जाएंगे फेल क्योंकि लौट आए हैं दारा सिंह

रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह ने पहलवानी के अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ अजमाया

रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह ने पहलवानी के अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ अजमाया

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बैटमैन, सुपरमैन हो जाएंगे फेल क्योंकि लौट आए हैं दारा सिंह

दारा सिंह

फिल्म व टीवी अभिनेता विंदु दारा सिंह ने अपनी पहली कॉमिक बुक 'द एपिक जर्नी ऑफ ग्रेट दारा सिंह' लांच की. विंदु दारा सिंह अभिनेता व पहलवान दारा सिंह के बेटे हैं. लेखक के अनुसार, किताब की कहानी बैटमैन, सुपरमैन, कैप्टेन अमेरिका और वंडर वुमन के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपनी अच्छी और असाधारण शक्तियों का उपयोग कर हमें प्रोत्साहित करते हैं.

Advertisment

लेखक ने कहा कि किताब में एक वास्तविक इंसान की कहानी है जो अपने समर्पण और कठिन परिश्रम से खुद को भारत के गौरव के रूप में उभारता है.

उन्होंने कहा, "यह बहादुरी और ईमानदारी से चुनौतियों पर विजय पाने, उन पर संदेह करने वालों को गलत साबित करने और जरूरतमंदों को मदद की पेशकश करने की कहानी है. यह दारा सिंह की कहानी है. दारा सिंह के उनके जीवन में लिए गए बहादुरी भरे और दमदार निर्णय इस कहानी को प्रेरक बनाते हैं." लांच कार्यक्रम यहां ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर में हुआ.

बता दें कि रुस्तम-ए-हिंद दारा सिंह ने पहलवानी के अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ अजमाया. पंजाब के अमृतसर जिले के धर्मचूक गांव में जन्में दारा सिंह ने 1962 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने रामानंद सागर के सीरियल रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया. हनुमान के किरदार से वह काफी फेमस हुए.

Source : News Nation Bureau

Dara Singh comic book The Epic Journey of The Great Dara Singh
      
Advertisment